ICC Champions Trophy: क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी Trophy की Hosting? पूर्व पाकिस्तानी क्रिकेटर का बड़ा बयान

ICC Champions Trophy News | अगले साल पाकिस्तान में होने वाली ICC Champions Trophy अब खतरे में नजर आ रही है। India ने पहले ही इस Tournament को लेकर चेतावनी दे दी थी। अब, पाकिस्तान में इस बड़े Event के आयोजन पर संकट मंडरा रहा है। पाकिस्तान में पिछले 28 सालों से कोई प्रमुख ICC Tournament आयोजित नहीं हुआ है, और वहां की Security स्थिति भी इसके पीछे एक कारण मानी जा रही है। इस बार पाकिस्तान को ICC के किसी Event की Hosting का मौका मिला है।

क्या पाकिस्तान से छिन जाएगी Hosting?

फिलहाल, PCB ICC के इस बड़े Tournament के सफल आयोजन के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। लेकिन पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर Basit Ali के हालिया बयान ने PCB की चिंता बढ़ा दी है। Basit Ali ने कहा कि अगर पाकिस्तान आने वाली Teams की Security में कोई चूक हुई, तो Champions Trophy की Hosting खतरे में पड़ सकती है। बता दें, पाकिस्तान Cricket Fans को 28 साल के लंबे इंतज़ार के बाद यह मौका मिला है।

Security पर खास ध्यान देना चाहिए: Basit Ali

Basit Ali ने पाकिस्तान के लिए लंबे समय तक Cricket खेला है और कई बड़ी जिम्मेदारियाँ संभाली हैं। उन्होंने अपने Official YouTube Channel पर कहा, “हमें Security पर खास ध्यान देना चाहिए। अगर इन Teams के Pakistan दौरे के दौरान कोई Incident घट जाता है, तो Champions Trophy की Hosting पाकिस्तान से छिन सकती है।”

India पहले ही कर चुका है इंकार:

जब से Champions Trophy की Hosting पाकिस्तान को मिली है, तब से BCCI का रुख स्पष्ट है। इससे पहले Asia Cup में भी India ने पाकिस्तान जाने से मना कर दिया था। हालांकि, जब पाकिस्तान की Team World Cup के लिए India आई, तो PCB को उम्मीद है कि Indian Team Champions Trophy के लिए पाकिस्तान का दौरा करेगी। बता दें, इससे पहले साल 2021 में New Zealand और England ने Security कारणों से पाकिस्तान का दौरा करने से इंकार कर दिया था।

Leave a Reply