DP पर Pole से Light ठीक कर रहे युवक पर गिरा Current का Wire, मौत

शिवपुरी। खबर शिवपुरी जिले के नरवर से 16 Kilometers दूर ग्राम पंचायत ग्वालिया से मिल रही है, जहां कल सुबह एक युवक अपने खेत में मजदूरों से Rice की फसल लगवा रहा था। तभी अचानक Light चली गई। जब युवक DP पर Light सुधारने पहुंचा, तो DP से Light का Wire टूटकर युवक के सर पर जा गिरा। जिसके बाद मजदूरों ने देखा तो तुरंत नरवर Health Centre लेकर पहुंचे, जहां Doctors ने उसे मृत घोषित कर दिया।

जानकारी के अनुसार, नारायण बेस पुत्र राजेन्द्र बेस उम्र 35 वर्ष निवासी ग्राम ग्वालिया थाना सीहोर, कल सुबह अपने खेत में मजदूरों से Rice की फसल लगवा रहा था। तभी अचानक Light चली गई, जिसके बाद जैसे ही नारायण Pole की सहायता से Light ठीक करने के लिए पहुंचा, तो अचानक DP में Fault हो गया।

जिसके कारण Light का Wire नारायण के सर पर जा गिरा, जिससे नारायण को Current लग गया। जब मजदूरों ने देखा तो वह तुरंत उसे नरवर के Health Centre लेकर पहुंचे, जहां Doctors ने उसे मृत घोषित कर दिया।

Leave a Reply