Delhi News | अमेरिका में चल रहे Presidential Election के बीच नए-नए रंग सामने आ रहे हैं। वर्तमान में अमेरिकी Vice President Kamala Harris को टक्कर देने के लिए पूर्व Democratic Congresswoman और Hindu नेता Tulsi Gabbard को Donald Trump सामने लेकर आए हैं। New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक आगामी 10 सितंबर को Republican Party के उम्मीदवार और पूर्व President Donald Trump और Kamala Harris के बीच ABC News पर आमने-सामने Debate होने वाली है। इसी को लेकर Trump Hindu नेता Tulsi को लेकर आए हैं।
भारतीय मूल की Kamala Harris वर्तमान अमेरिकी चुनाव में Democratic Party की ओर से President पद की प्रत्याशी हैं। Kamala को उम्मीदवार Joe Biden की उम्मीदवारी वापस लेने के बाद बनाया गया है। इसी बीच भारतीय मूल की Hindu नेता Tulsi Gabbard को अपने पक्ष में करने के लिए Trump ने दांव खेला है।
साल 2020 में Tulsi Democratic Party की ओर से President का चुनाव लड़ना चाहती थीं लेकिन प्रत्याशी नहीं बन पाने के बाद Tulsi ने Democratic Party छोड़कर खुद को एक Trump समर्थकों के बीच एक Celebrity के तौर पर पेश किया। उसके बाद से Trump और Tulsi के बीच दोस्ती देखी जाती रही है। बीच में दोनों के अफेयर को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं।
कमला Harris को हरा चुकी हैं Tulsi Gabbard
इससे पहले Tulsi Gabbard ने Kamala Harris को Onstage Debate में हरा चुकी हैं। वहीं New York Times की रिपोर्ट के मुताबिक Trump की प्रवक्ता Levitt ने Tulsi Gabbard की भागीदारी की पुष्टि करते हुए कहा है कि पूर्व President Trump राजनीतिक इतिहास में अच्छे Debaters में शामिल रहे हैं। उन्होंने Joe Biden को पहली ही Round में हरा दिया था। Trump को सामान्य Debate के लिए कोई भी तैयारी नहीं करनी होती है।
Trump Debate को लेकर ज्यादा नहीं करते तैयारी
Debate को लेकर Trump ने भी अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उन्हें पहले के मुकाबले अब Debate के लिए तैयारी करने की आवश्यकता नहीं होती है। साल 2016 या 2020 की तुलना में Trump ने ज्यादा अभ्यास किया है। बीते 27 जून को CNN पर हुई Debate को लेकर Trump के भाषण को लेकर किसी ने कोई भूमिका नहीं निभाई थी। Debate से पहले Trump ने Advisors के साथ विमान यात्रा में बैठकर अनौपचारिक रूप से Topics पर चर्चा की थी।