उत्तर प्रदेश Police भर्ती एवं प्रोन्नति Board की ओर से सिपाही (Constable) के 60244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए होने वाली Written परीक्षा की नई तिथियां गुरुवार को घोषित कर दी गईं। यह परीक्षा आगामी 23, 24, 25, 30 और 31 August को आयोजित की जाएगी।
Free Travel Facility In Roadways
परीक्षा में शामिल होने वाले Candidates को Roadways की बसों में नि:शुल्क यात्रा की सुविधा प्रदान की जाएगी।
Previous Examination Canceled
पूर्व में Paper Leak होने के कारण इस परीक्षा को निरस्त कर दिया गया था। मुख्यमंत्री Yogi Adityanath ने Paper Leak का मामला सामने आने के बाद परीक्षा निरस्त करते हुए छह माह के अंदर शुचिता एवं पारदर्शिता के उच्चतम मानकों को ध्यान में रखते हुए पुनः परीक्षा कराने का निर्देश दिया था।
Detailed Guidelines For Examination
शासन ने पहली जुलाई 2024 को सार्वजनिक परीक्षाओं में अनुचित साधनों जैसे प्रश्नपत्र Leak होने और उत्तर पुस्तिकाओं से छेड़छाड़ आदि को रोकने के लिए Uttar Pradesh सार्वजनिक परीक्षा (अनुचित साधनों का निवारण) Ordinance 2024 को अधिसूचित किया था। इस अधिनियम में प्रावधान किया गया है कि परीक्षा में अनुचित साधनों का प्रयोग करना, नकल करना या नकल कराना, प्रश्नपत्र का प्रतिरूपण करना या प्रकट करना या प्रकट करने का षड्यंत्र करना आदि कृत्य अपराध की श्रेणी में आते हैं, जो इस अधिनियम के तहत दंडनीय हैं।
Interval In Examination Due To Janmashtami Festival
Janmashtami Festival के कारण परीक्षा में अंतराल दिया गया है। परीक्षा इन सभी मानकों के अनुसार आयोजित की जाएगी।
Re-examination With Highest Standards
चयन प्रक्रिया को पारदर्शी एवं शुचितापूर्ण ढंग से कराए जाने के संबंध में परीक्षा संबंधी विभिन्न व्यवस्थाओं जैसे परीक्षा की तैयारियों, परीक्षा केंद्रों के चयन, परीक्षार्थियों के सत्यापन तथा सॉल्वर बैठाने से रोकने के बारे में भी प्रदेश सरकार ने गत 19 June को विस्तृत दिशा निर्देश जारी किया था।
Conclusion
शासन ने अनुचित साधनों पर सख्त कार्रवाई के लिए कठोर प्रावधान किए हैं। ऐसे प्रकरणों में एक करोड़ तक का जुर्माना और आजीवन कारावास तक की सजा या दोनों ही हो सकती है।