पर्यटन क्विज – 27 को, जीते तो मिलेगा सैर का मौका

Shivpuri News | मध्यप्रदेश Tourism Board तथा जिला पुरातत्व Tourism एवं Culture परिषद द्वारा 27 जुलाई (Saturday) को Tourism Quiz प्रतियोगिता-2024 का आयोजन किया जाएगा। इस प्रतियोगिता के लिए जिले के कुल 242 Higher Secondary एवं High School विद्यालयों ने Registration कराया है। हर विद्यालय से कक्षा 9वीं से 12वीं तक के 3 श्रेष्ठ विद्यार्थी अपने विद्यालय का प्रतिनिधित्व करेंगे।

इस संबंध में जानकारी देते हुए Deputy Collector श्री कौरव ने बताया कि विद्यार्थियों का Registration प्रातः 8 बजे से 9.30 बजे तक किया जाएगा। प्रातः 10 बजे से 12 बजे तक Written Exam का आयोजन होगा, जिसमें प्रथम 6 विद्यालयों की टीम को Multimedia Quiz के लिए चयनित किया जाएगा। यह प्रतियोगिता दोपहर 2.30 बजे से 4.30 बजे तक होगी। Multimedia Quiz में प्रथम 3 विजेता टीम रहेंगी तथा अंतिम 3 उपविजेता रहेंगी, जिनको मध्यप्रदेश Tourism Board एवं जिला पुरातत्व Tourism एवं Culture परिषद की ओर से पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे। प्रथम स्थान पर आने वाली टीम भोपाल में State Level पर होने वाली प्रतियोगिता में शिवपुरी जिले का प्रतिनिधित्व करेगी।

Leave a Reply