Shivpuri News | आज बुधवार को शिवपुरी में बिजली Company द्वारा Maintenance का कार्य किया जाएगा, जिसके कारण शहर के कई हिस्सों में बिजली की Supply बाधित रहेगी।
सूचना के अनुसार, बुधवार को बाणगंगा Sub Station से जुड़े 33/11 केवी आरके पुरम Feeder से जुड़ी बिजली Supply सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक बंद रहेगी।
आरके पुरम Feeder के बंद रहने से बाणगंगा Sub Station से जुड़े मोहनी सागर, प्रियदर्शनी नगर, वनविहार, करौदी सम्पभैल आदि आस-पास के क्षेत्रों में बिजली Supply प्रभावित होगी।
4o