Indore News | इंदौर में भाजपा मंडल अध्यक्ष के घर के बाहर हथियार लहराकर धमकाने का मामला सामने आया है। नशेड़ी बदमाशों ने मंगलवार को घर के बाहर पहुंचकर धमकी दी। इस घटना की CCTV फुटेज सामने आने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
FIR की जानकारी
तुकोगंज पुलिस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, यह मामला विधानसभा 5 के मंडल अध्यक्ष नाना टटवाड़े से जुड़ा है। टटवाड़े के घर पर कुछ गुंडों ने हमला किया। उनके हाथ में हथियार थे। नाना बीजेपी विधायक महेन्द्र हार्डिया के करीबी हैं। पुलिस इस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपियों पर दो अलग-अलग मामलों में FIR दर्ज की गई है।
पुलिस के मुताबिक, पहले मामले में राखी मुराडिया की शिकायत पर केस दर्ज किया गया है। राखी ने अपनी शिकायत में बताया कि मंगलवार को स्कूटर पर मोहित जिनवाल और उसके साथी हाथ में चाकू लेकर आए थे। आरोपियों ने पिता के नाम पर घर के बाहर खड़े होकर अपशब्द कहे।
आरोपियों ने पिता महेन्द्र का नाम लेते हुए कहा कि घर से बाहर निकल, आज जान से खत्म कर देंगे। आरोपियों के डर के चलते महेन्द्र घर से बाहर नहीं आए। बाद में बेटी थाने पहुंची और मोहित और उसके साथियों पर केस दर्ज करा दिया।
दूसरे मामले में पंचम की फेल में रहने वाली नाना टटवाड़े की पत्नी पूनम टटवाड़े ने केस दर्ज कराया है। पूनम ने बताया कि शाम को वह घर पर थी। तब मोहित जिनवाल, उमेश जिनवाल उर्फ टक और एक अन्य बदमाश स्कूटर से घर के बाहर आए। यहां उन्होंने अश्लील गालियां देने शुरू कर दीं। आरोपियों ने पति नाना के नाम से अपशब्द कहे। इसके बाद उन्होंने जान से मारने की धमकी देकर चले गए।
नशा बेचने का आरोप
भाजपा मंडल अध्यक्ष नाना टटवाड़े ने बताया कि आरोपी मोहित और अन्य लोग पंचम की फेल और आसपास के इलाकों में नशा बेचते हैं। कुछ दिन पहले हमने उनके खिलाफ एक मुहिम चलायी थी। इस पर आरोपियों ने रंजिश रखते हुए इलाके में आकर डराया धमकाया। इस बात को लेकर मंगलवार को काफी लोग थाने पहुंचे थे।
