Delhi News: दिल्ली की नई Chief Minister होंगी आतिशी AAP की विधायक दल की Meeting में केजरीवाल ने रखा Proposal, जल्द होगा Announcement

Delhi News | दिल्ली की नई Chief Minister के तौर पर Education Minister आतिशी का नाम सामने आया है। आम आदमी पार्टी (AAP) के प्रमुख अरविंद केजरीवाल ने Tuesday को विधायक दल की Meeting में आतिशी के नाम का Proposal रखा। कुछ समय बाद Official रूप से उनके नाम का Announcement किया जाएगा।

अरविंद केजरीवाल आज शाम 4:30 बजे Lieutenant Governor (LG) विनय सक्सेना को Resignation सौंपेंगे। इसी हफ्ते नए CM और Cabinet का Oath Ceremony भी होगा। 26 और 27 September को 2 दिन का Assembly Session बुलाया गया है।

15 September को Chief Minister पद से Resign करने का ऐलान केजरीवाल ने किया था, जब 13 September को Liquor Policy Case में Supreme Court से उन्हें Bail मिली थी। उन्होंने कहा था कि ‘अब जनता तय करेगी कि मैं Honest हूं या Corrupt। अगर जनता ने दाग धोया और Assembly Election जीता तो फिर से कुर्सी पर वापस लौटूंगा।’

आतिशी ही क्यों…

पहली वजह: केजरीवाल और सिसोदिया के Jail में रहते समय Party का Firm Stand आतिशी ने Maintain किया। Independence Day पर तिरंगा फहराने के लिए भी केजरीवाल ने आतिशी के नाम की Recommendation की थी।
दूसरी वजह: 2013 के Assembly Election के लिए आप का Manifesto तैयार करने वाली Committee की Main Member थीं। इसके बाद से Party को Expand करने में उनकी अहम भूमिका रही है।

Leave a Reply