Womens T20 WC News: टी-20 वर्ल्ड कप में भारतीय महिला टीम की खास Strategy! कप्तान हरमनप्रीत कौर ने साझा की अहम बातें

Womens T20 WC News | अगले महीने यूएई में महिला टी-20 World Cup का आयोजन होने जा रहा है। 2009 से लेकर अब तक कुल आठ बार महिला टी-20 World Cup (Womens T20 WC) का आयोजन किया जा चुका है। इनमें से केवल तीन टीमों ने ही Trophy पर कब्जा जमाया है। ऑस्ट्रेलिया ने छह बार इस World Cup की Trophy अपने नाम की है, जबकि इंग्लैंड और वेस्टइंडीज ने एक-एक बार खिताब जीते हैं। पिछले 15 वर्षों में भारतीय महिला टीम एक भी बार इस खिताब को हासिल नहीं कर पाई है। इस बार हरमनप्रीत कौर की कप्तानी में टीम ने विशेष योजना तैयार की है।

भारतीय महिला टीम की विशेष योजना: हरमनप्रीत कौर के नेतृत्व में भारतीय महिला टीम की नजर इस टी-20 World Cup के खिताबी सूखे को समाप्त करने पर है। इस World Cup के संदर्भ में हरमनप्रीत कौर ने कहा कि खिलाड़ी लंबे समय से Mental रूप से मजबूत बनने पर ध्यान दे रहे हैं। टीम इंडिया का पहला मुकाबला चार अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड से होगा और इसके बाद छह अक्टूबर को पाकिस्तान के साथ भिड़ंत होगी।

कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कही ये बात: महिला टी-20 World Cup पर टिप्पणी करते हुए भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर ने कहा, ”खिलाड़ी काफी समय से इस World Cup की तैयारी में जुटे हुए हैं। हमारा ध्यान Death Overs में अच्छे प्रदर्शन पर रहेगा। मैच के दौरान आखिरी तीन-चार ओवर बेहद महत्वपूर्ण होते हैं। इस बार हम Death Overs पर विशेष ध्यान देंगे क्योंकि टी-20 मैचों में Death Overs अक्सर खेल की दिशा बदल देते हैं। इसलिए हमारे Bowlers और Batsmen इस विशेष तैयारी के साथ मैदान पर उतरेंगे।”

टी-20 World Cup 2024 के लिए भारत की टीम:

  • हरमनप्रीत कौर (कप्तान)
  • स्मृति मंधाना (उपकप्तान)
  • शेफाली वर्मा
  • दीप्ति शर्मा
  • जेमिमा रोड्रिग्स
  • ऋचा घोष (Wicketkeeper)
  • यास्तिका भाटिया (Wicketkeeper)
  • पूजा वस्त्राकर
  • अरुंधति रेड्डी
  • रेणुका सिंह ठाकुर
  • दयालन हेमलता
  • आशा शोभना
  • राधा यादव
  • श्रेयंका पाटिल
  • सजना सजीवन

Leave a Reply