Indore News | President Draupadi Murmu आज से अपने 2 दिवसीय (Wednesday 18 September और Thursday 19 September) Madhya Pradesh दौरे पर आ रही हैं। 2 दिन के इस दौरे में President Draupadi Murmu Indore और Ujjain (Draupadi Murmu Visit Indore) में रहेंगी। President इस दौरान कई Programs में भाग लेंगी। उनके दौरे के चलते सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं और Indore में Drone उड़ाने पर भी Ban लगाया गया है।
ये है President के दौरे का पूरा Schedule
President Draupadi Murmu आज (Wednesday, 18 September) शाम 4 बजे जयपुर से Indore के लिए Special Flight से रवाना होंगी। Special Flight शाम 4:50 बजे Indore पहुंचेगा। इसके बाद President MG Road की ओर जाएंगी। शाम 5:15 बजे वे Mrignayani Emporium में Local Artists से मुलाकात करेंगी।