Bhopal News | Madhya Pradesh में पकड़े गए बड़े Drugs Racket का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस बीच, Bhopal मध्य विधानसभा सीट से Congress विधायक Arif Masood ने Police पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि Police ही Drugs बेचने वालों को संरक्षण दे रही है। उनका आरोप है कि Police को Drugs माफियाओं की जानकारी होने के बावजूद, कोई ठोस Action नहीं लिया जा रहा है।
कहा, Bhopal में Police के संरक्षण में बिकता है Drugs
Madhya Pradesh First से बातचीत करते हुए विधायक Arif Masood ने कहा कि वह कई बार Police को Bhopal में Drugs बेचने वालों के ठिकानों की जानकारी दे चुके हैं, लेकिन Police की तरफ से कोई भी ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि चौकी और Thane के आसपास ही Drugs बिकते हैं और Police इस पर कोई Action नहीं लेती। पत्रकार भेष बदलकर इस बात का Sting Operation कर सकते हैं।
Yati Narsinghanand पर Action की मांग
इसके साथ ही Arif Masood ने हरियाणा में Mahant Yati Narsinghanand द्वारा इस्लाम पर दिए गए आपत्तिजनक बयान की निंदा की। उन्होंने कहा कि Haryana Election के मद्देनजर BJP की Yogi Government ने महंत के खिलाफ कोई Action नहीं लिया और उनकी Arrest का झूठा Model बनाया गया।