Sagar News: भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने इस्तीफा लिखा कहा आक्रोश में आकर किया निर्णय

Sagar News | सागर जिले के Deori से भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने कहा कि यह एक दुर्भाग्यपूर्ण Moment था जब उन्होंने आक्रोश में आकर इस्तीफा लिखा। पटैरिया ने स्पष्ट किया कि पार्टी और Chief Minister उनके साथ हैं। उन्होंने कहा, “जिन्होंने मुझे इस पद पर पहुंचाया, वे सभी मेरे साथ हैं। अब मैं उनके Instructions और Chief Minister के Orders का पालन करूंगा।”

विधायक ने पहले देर रात किया इस्तीफा

गुरुवार की रात विधायक पटैरिया ने विधानसभा अध्यक्ष को अपना Resignation लिख दिया था। पत्र में उन्होंने कहा कि पीड़ित पक्ष के साथ Justice नहीं होने से आहत हैं, इसलिए विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे रहे हैं।

धरने पर बैठे विधायक पटैरिया

गुरुवार देर रात विधायक पटैरिया अपने Supporters के साथ केसली थाने में धरने पर बैठ गए थे। इसकी सूचना मिलते ही पुलिस Officer केसली थाने पहुंचे और विधायक को समझाने की कोशिश की। लेकिन विधायक एक Doctor पर FIR दर्ज करने की Demand पर अड़े रहे। आखिरकार 4 घंटे तक विधायक के धरना प्रदर्शन के बाद पुलिस ने आरोपी डॉक्टर पर FIR दर्ज की।

विधायक पटैरिया का मामला

विधायक पटैरिया ने बताया कि सर्पदंश से एक व्यक्ति की Death हो गई थी। जिसकी Postmortem Report बनाने के लिए Doctor ने मृतक के परिजन से पैसे की मांग की। पैसे नहीं दिए तो डॉक्टर ने रिपोर्ट में सर्पदंश नहीं लिखा। एसपी, SDOP, TI से बात कर मामले की जानकारी दी। FIR कर मामले की जांच कराने के लिए कहा, लेकिन FIR नहीं हुई।

पूर्व मंत्री भार्गव ने दी सलाह

बीजेपी के Senior Leader और पूर्व मंत्री गोपाल भार्गव ने पटैरिया को इस्तीफा न देने की सलाह दी है। उन्होंने Social Media Platform पर लिखा- उक्त घटनाक्रम दुखद है। सरकारी कर्मचारियों द्वारा मृत्यु प्रमाण पत्र बनाए जाने के लिए पैसे की मांग की जा रही है। भाजपा सरकार गरीबों के लिए ही दिन रात काम कर रही है। पुलिस अधिकारी हो या चिकित्सक, उनकी ऐसी कार्यप्रणाली बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

विधायक का पत्र

इसके बाद मैंने जिले के अधिकारियों से बात कर संबंधित दोषियों के विरुद्ध अविलंब Action लेने को कहा है।

विधायक ने थाने में बुलवाया बिस्तर

भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया गुरुवार रात करीब 9:50 बजे अपने Supporters के साथ केसली थाने पहुंचे। उन्होंने डॉक्टर के खिलाफ FIR दर्ज करने की मांग की। लेकिन पुलिस ने कार्रवाई करने में आनाकानी की। जिसके विरोध में विधायक समेत समर्थक और पीड़ित परिवार के लोग थाने के Gate पर धरने पर बैठ गए। साथ ही पुलिस के खिलाफ जमकर Narebaazi की। रात 11:30 बजे तक पुलिस ने FIR दर्ज नहीं की तो विधायक ने थाना परिसर में ही सोने के लिए बिस्तर बुला लिया।

विधायक का बयान

भाजपा विधायक बृजबिहारी पटैरिया ने कहा- जब निर्वाचित विधायक के खिलाफ FIR हो सकती है तो डॉक्टर के खिलाफ क्यों नहीं? ऐसा निर्वाचित विधायक होने का कोई मतलब नहीं है। यदि विधायक को थाने में FIR कराने खुद आना पड़े और न लिखी जाए तो इससे शर्मसार करने वाली बात क्या हो सकती है। वह भी सत्ता पक्ष का विधायक। मैंने इस्तीफा दे दिया है। ऐसी विधायकी मुझे नहीं करनी है।

पीड़ित पक्ष का आरोप

मामला देवरी विधानसभा क्षेत्र के मेढ़की गांव का है। पीड़ित परिजन रोहित यादव ने आरोप लगाया कि करीब 27 दिन पहले उसके परिवार में एक बुजुर्ग की सर्पदंश से Death हुई थी। जिनका Postmortem डॉक्टर दीपक दुबे ने किया था। लेकिन वे Postmortem Report नहीं दे रहे हैं। रोहित यादव ने कहा-

सर्पदंश से मौत होने पर शासन से 4 लाख रुपए की आर्थिक सहायता मिलती है। जिस कारण PM Report देने के नाम पर डॉक्टर दीपक दुबे आर्थिक सहायता का 10 प्रतिशत मतलब 40 हजार रुपए की मांग कर रहे हैं।

रिश्वत मांगने का आरोप

हालांकि, शिकायतकर्ता रोहित यादव का यह भी कहना है कि डॉक्टर ने सीधे तौर पर उनसे पैसे की मांग नहीं की है। डॉक्टर जहां Private Practice करते हैं, उसके पास स्थित Medical Store संचालक के माध्यम से रिश्वत मांगी है। पीड़ित ने मामले की शिकायत CM Helpline और थाने में की, लेकिन सुनवाई नहीं हुई।

डॉक्टर का बयान

इस मामले में आरोपी डॉक्टर दीपक दुबे का कहना है कि मृतक के परिजन उनसे गलत रिपोर्ट तैयार कराना चाह रहे हैं।

अन्य समाचार

पुलिस अफसर के सामने दंडवत हो गए भाजपा विधायक

मऊगंज में भाजपा विधायक एएसपी के सामने दंडवत हो गए। मध्यप्रदेश के मऊगंज में बुधवार को अनोखा नजारा दिखा। यहां से भाजपा विधायक प्रदीप पटेल एएसपी अनुराग पांडे के सामने दंडवत हो गए। हाथ जोड़कर कहने लगे कि एएसपी साहब, आप मुझे मरवा दीजिए। इसका वीडियो भी सामने आया है।

Leave a Reply