बैंक Accounts को बेचकर साइबर ठगों को किया गुमराह, शिवपुरी से 2, सूरत से 3 Arrest

Bhopal News| भोपाल Cyber Crime Cell ने एक गिरोह का भंडाफोड़ किया है जो साइबर ठगों को Commission पर बैंक Accounts बेचता था। पुलिस ने Shivpuri और Surat में दबिश देकर पांच आरोपियों को Arrest किया है। ये आरोपित विभिन्न Banks में Current Accounts खुलवाते थे और दो से पांच प्रतिशत Commission पर साइबर ठगों को बेच देते थे।

तय हुआ था Commission

जब साइबर ठग Online धोखाधड़ी करते थे, तो इन्हीं Accounts का उपयोग किया जाता था। आरोपितों का हर Transaction के हिसाब से Commission फिक्स था। इस तरह उन्होंने पिछले कुछ महीनों में 20 से 40 Thousand रुपये कमाए थे। पुलिस ने पांचों आरोपितों के खिलाफ Case दर्ज कर गिरोह के अन्य सदस्यों की जानकारी इकट्ठा करने का काम शुरू कर दिया है।

सूरत के तीनों आरोपी हैं Diamond कारीगर

एडिशनल DCP क्राइम ब्रांच, शैलेन्द्र चौहान ने बताया कि पिछले महीने Share Market में Investment के नाम पर नौ लाख रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत आई थी। जांच के दौरान पुलिस को Surat के बैंक Accounts से रुपये निकासी की जानकारी मिली।

इस पर पुलिस ने दबिश देकर सूरत से तीन आरोपितों को Arrest किया। तीनों आरोपित Diamond की कारीगरी का काम करते थे। 25 वर्षीय शांति बांभनिया और 29 वर्षीय कमलेश परमार अपने बैंक Accounts को कमीशन पर 35 वर्षीय अश्विन प्रजापति को देते थे। बाद में अश्विन इन Accounts को अन्य ठग को बेचता था।

वहीं, शिवपुरी से 27 वर्षीय धनीराम जाटव उर्फ शैलेन्द्र और 45 वर्षीय रामनाथ लोधी को पकड़ा गया। रामनाथ ने कमीशन के लिए खाता बेचा था, जबकि धनीराम उसके बैंक Accounts को बेचने का माध्यम बना था। शहर से नौ लाख रुपये की ठगी की शिकायत के बाद इनके बैंक Accounts से 80 लाख रुपये का Transaction और भी पाया गया है।

Leave a Reply