Ujjain News । फिल्म Actress शिल्पा शेट्टी और उनके Husband राज कुंद्रा आज महाकालेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने उज्जैन पहुंचे। नंदी हॉल में परिवार सहित Baba Mahakal के दर्शन किए और भेंट अर्पित की। महाकाल महालोक बनने के बाद से यहां आने वाले Visitors की संख्या में काफी वृद्धि हुई है। Bollywood के Celebrities और Politicians भी लगातार यहां भगवान के दर्शन को पहुंच रहे हैं।
अगहन मास में भगवान महाकाल की पहली सवारी आज
अगहन मास की First Monday को भगवान Mahakal की भव्य सवारी निकलेगी। महाकाल मंदिर से सवारी की शुरुआत शाम 4 बजे राजसी वैभव के साथ होगी। यह सवारी पारंपरिक मार्गों से होती हुई शाम 5 बजे Mokshdayini Shipra के Ramghat पहुंचेगी।
यहां Priest Shipra नदी के जल से भगवान Mahakal का अभिषेक और पूजन करेंगे। पूजन के बाद सवारी शाम 7 बजे महाकाल मंदिर लौट आएगी। बता दें कि अगहन मास में निकलने वाली इस सवारी का क्रम 25 November को भी जारी रहेगा, जब भगवान महाकाल की राजसी सवारी निकलेगी।
66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का समापन आज
उज्जैन। सोमवार को 66वें अखिल भारतीय Kalidas Samaroha का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित होगा। यह Program शाम 4 बजे शुरू होगा। Chief Guest उच्च शिक्षा विभाग मंत्री इंदर सिंह परमार, सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्यम मंत्री चैतन्य कश्यप और Saraswat Atithi महंत डॉ. सियाराम दास महाराज होंगे।
समारोह में National Kalidas Painting एवं Sculpture प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित किया जाएगा। Kalidas Sanskrit Academy के Director डॉ. गोविन्द गंधे के अनुसार, 2024 के लिए Painting पुरस्कार Jaipur के डॉ. शंकर शर्मा, Ujjain की संजना मालवीय, Ahmedabad के प्रशांत एम पटेल और मूर्तिकला पुरस्कार कटक के बिजय कुमार साहू को दिया जाएगा।
पिछले वर्ष के विजेताओं को भी मिलेगा सम्मान
पिछले वर्ष Special Reasons के चलते Kalidas Samaroha आयोजित नहीं किया जा सका था, लेकिन प्रतियोगिताएं हुई थीं। उन प्रतियोगिताओं के विजेताओं को इस बार समारोह में पुरस्कृत किया जाएगा।
2023 की Painting प्रतियोगिता के विजेता पुरी की सौदामिनी मुदुली, अजमेर के कैलाश साहू, चम्बा के भुवनेश्वर कुमार, उदयपुर के गणेशलाल गौड़ और Sculpture प्रतियोगिता के विजेता बैतूल के संदीप साकरे हैं।
पुरस्कार के तौर पर सभी विजेताओं को ₹1 Lakh, Certificate और Smriti Chinh प्रदान किए जाएंगे। इसके अलावा, Indore के आचार्य मिथिला प्रसाद त्रिपाठी को National Kalidas Shrestha Kriti Alankaran से सम्मानित किया जाएगा।