Ujjain Crime: तलवार से Wife की Murder के बाद Husband ने किया Police Station में Surrender

Nightभर शव के पास बैठा रहा, Morning में किया Surrender

Ujjain News | घट्टिया थाना क्षेत्र के तुलाहेड़ा रोड पर एक व्यक्ति ने Sunday Night करीब 2 बजे अपनी Wife की Sword से गला काटकर Murder कर दी। Murder के बाद वह पूरी Night शव के पास बैठा रहा। Monday Morning 6 बजे वह Police Station पहुंचा और Police के सामने Surrender कर दिया।

Wife के Character पर करता था Doubt
Police के अनुसार, आरोपी Jagdish Banjara, निवासी तुलाहेड़ा मार्ग, दुर्गा कॉलोनी, ने बताया कि उसने Second Marriage आठ महीने पहले मंजू उर्फ शिवानी (उम्र 40 Years) से की थी। उसकी First Wife की Death के बाद उसने यह Marriage की थी। हालांकि, शादी के बाद से ही दोनों के बीच लगातार Disputes हो रहे थे।

जगदीश ने बताया कि मंजू छोटी-छोटी बातों पर मायके चली जाती थी, जिससे वह उसके Character पर Doubt करने लगा था।

Property Sell को लेकर हुआ था Conflict
कुछ दिन पहले Jagdish ने अपनी Property का Deal किया था, लेकिन मंजू ने वह Deal Cancel करवा दिया। वह जमीन अपने Name करवाना चाहती थी और Jagdish को इसे Sell करने से रोक रही थी। Sunday Night को भी इसी बात को लेकर उनके बीच Argument हुआ, जिसके बाद Jagdish ने गुस्से में मंजू की Sword से Murder कर दी।

Policeकर्मियों के उड़े होश
Monday Morning जब Jagdish Police Station पहुंचा और घटना की Information दी, तो वहां मौजूद Policeकर्मी Shocked रह गए। T.I. Devilal Dasoriya ने बताया कि आरोपी ने खुद थाने आकर अपनी Wife की Murder की बात Admit की।

Police ने तुरंत वरिष्ठ Officers को Inform किया और घटनास्थल पर पहुंची। वहां मंजू का Blood-Stained Body कमरे में पड़ा हुआ मिला। Murder में इस्तेमाल की गई Sword को Seize कर लिया गया है।

Family भी थी नाराज
Jagdish की Second Marriage से उसका Family पहले ही नाराज था। अब Murder के बाद Police ने उसके खिलाफ Murder का Case दर्ज कर उसे Arrest कर लिया है। फिलहाल मामले की Investigation जारी है।

Leave a Reply