Saurabh Sharma ED Raid: RTO के पूर्व कांस्टेबल सौरभ शर्मा के घर पर ईडी का छापा, सौ से ज्यादा अफसरों की टीम पहुंची

Bhopal News | परिवहन विभाग के आरक्षक रहे सौरभ शर्मा अब विभिन्न मोर्चों पर घिर चुके हैं। कोर्ट द्वारा अग्रिम जमानत खारिज होने के बाद, आज ईडी ने सौरभ शर्मा के ठिकानों पर कार्यवाही की। लोकायुक्त पुलिस और आयकर विभाग के बाद अब प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने शुक्रवार को भोपाल, ग्वालियर और जबलपुर के सात स्थानों पर एक साथ छापा मारा। इस रेड में परिवहन विभाग के साथ-साथ सौरभ शर्मा के कारोबार से जुड़े महत्वपूर्ण दस्तावेज़ मिलने की सूचना है।

ED की टीम के साथ CRPF के जवान

भोपाल के अरेरा कॉलोनी स्थित सौरभ शर्मा के घर और दफ्तर में सुबह-सुबह ईडी की टीम पहुंची। इस दौरान केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) के सशस्त्र जवान भी टीम के साथ थे। दोनों जगहों पर अलग-अलग टीमों ने दो-दो गाड़ियों में आकर छानबीन शुरू की। सर्चिंग के दौरान घर में रखे सभी दस्तावेजों को बारीकी से खंगाला गया। सौरभ के जयपुरिया स्कूल पर भी ईडी का छापा जारी है।

मेटल डिटेक्टर से तलाशी

प्रवर्तन निदेशालय (ED) की टीम ने भोपाल के जयपुरिया स्कूल के दफ्तर पर रेड की और मेटल डिटेक्टर का उपयोग कर तलाशी ली। बता दें कि सौरभ के घर से टाइल्स के नीचे सोने और चांदी के बिस्किट मिले थे, जिसके बाद अधिकारियों को शक है कि सौरभ के परिवार ने घर के नीचे और भी सोना और चांदी दबा रखा है।

ग्वालियर और जबलपुर में भी छापे

ईडी ने सौरभ शर्मा के ग्वालियर स्थित विनय नगर के पैतृक घर पर भी छापा मारा, जहां सौरभ की पत्नी एक पब का संचालन करती हैं। लोकायुक्त पुलिस ने इस घर पर पहले कोई छापा नहीं मारा था। इसके अलावा, सौरभ के रिश्तेदार रोहित तिवारी के जबलपुर स्थित घर पर भी छापा जारी है। रोहित तिवारी यश बिल्डर के नाम से कारोबार करते हैं।

Leave a Reply