Shivpuri News: ग्राम सभाओं में आयोजित होगी एड्स जागरूकता गतिविधियां

Shivpuri News | महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर के अवसर पर आयोजित ग्राम सभाओं में एचआईवी, एड्स जागरूकता गतिविधि भी आयोजित की जाएगी।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.संजय ऋषीश्वर एवं जिला क्षय अधिकारी सह नोडल आफिसर राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम डॉ.अलका त्रिवेदी ने जानकारी देते हुए बताया कि मध्य प्रदेश राज्य एड्स नियंत्रण समिति भोपाल के निर्देशों के परिपालन में शिवपुरी जिले एड्स बीमारी के प्रति लोगों में जागरूकता करने हेतु सघन जागरूकता अभियान 12 अगस्त से 12 अक्टूबर तक संचालित किया जा रहा है। अभियान का मुख्य उददेश्य जनसामान्य में एचआईवी संक्रमण के प्रति जानकारी बढ़ाना है ताकि वे एचआईवी संक्रमण के कारण,बचाव के उपाय आदि के संबंध में जागरूकत हो सकें तथा एचआईवी जांच एवं उपचार सेवाओं का अधिकाधिक लाभ ले सकें। एचआईवी से संक्रमित एवं प्रभावित व्यक्तियों के प्रति लांछन एवं भेदभाव को समाप्त करने हेतु भी प्रयास किया जाना है।
डॉ.अलका त्रिवेदी के अनुसार जनसामान्य को एचआईवी के प्रति जागरूक करने हेतु ग्राम स्तर पर 2 अक्टूबर को होने वाली ग्राम सभा के एजेण्डा में एचआईवी जागरूकता विषय को सम्मिलित किया गया है। शिवपुरी जिले की समस्त ग्राम पंचायतों में 2 अक्टूबर की ग्राम सभा हेतु पंचायत वाईज सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, आशा कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, सीएचओ, ए.एन.एम की पंचायत वाईज पंचायत स्तर पर जागरूकता सत्र एवं जागरूकता गतिविधियों करने हेतु निर्देशित किया गया है। जिससे शिवपुरी की अधिक से अधिक जनसामान्य को एचआईवी, एड्स के प्रति जागरूक किया जा सके। ग्राम सभा की गतिविधियों की सुपरविजन, मॉनिटरिंग एवं रिपोर्टिंग हेतु विकासखण्ड वार आवश्यक कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है।

Leave a Reply