Jabalpur News: अमूल का सांची टेकओवर विवेक तन्खा ने जताया विरोध, पूछा- क्या एमपी सरकार गुजरात के सामने झुक रही है?

Jabalpur News | Madhya Pradesh का Reliable Milk Brand Sanchi जल्द ही Gujarat की Famous Amul Company द्वारा Take Over किए जाने वाला है। इस पर Rajya Sabha सांसद Vivek Tankha ने आपत्ति जताते हुए Madhya Pradesh सरकार के इस फैसले का विरोध किया है।

Vivek Tankha ने कहा कि पीछे के दरवाजे से यह पूरा Program हो रहा है, इससे लगता है कि Madhya Pradesh सरकार Gujarat के सामने झुक रही है। उन्होंने कहा कि भले ही Madhya Pradesh सरकार झुके, लेकिन प्रदेश की साढ़े सात करोड़ जनता इसके खिलाफ मिलकर विरोध करेगी। Sanchi हर घर का Brand है।

‘Amul लंबे समय से Sanchi को Take Over करने की कोशिश कर रहा है’

Rajya Sabha सांसद Vivek Tankha ने कहा कि उन्हें बहुत आश्चर्य हुआ कि Madhya Pradesh का Sanchi, जो एक Successful Milk Brand है और जिस पर प्रदेश के लोगों का विश्वास है, उस Sanchi को Amul लंबे समय से Take Over करने की कोशिश कर रहा है।

उन्होंने कहा कि Amul एक Branded Company है जो Gujarat में और पूरी दुनिया में अच्छा काम कर रही है, इससे कोई आपत्ति नहीं है। लेकिन Madhya Pradesh के Sanchi Brand को Take Over करके Gujarat सरकार आखिर क्या संदेश देना चाह रही है। Vivek Tankha ने इसका विरोध करते हुए कहा कि यदि Madhya Pradesh सरकार इसे अनुमति देती है, तो यह Gujarat के सामने झुकने जैसा होगा।

‘Gujarat सरकार ने यही प्रयास Karnataka में भी किया था’

Vivek Tankha ने बताया कि यही प्रयास Gujarat सरकार ने Karnataka में भी किया था, और तब Karnataka चुनाव में यह बड़ा मुद्दा बनकर सामने आया था। Karnataka के Nandini Brand को Take Over करने की कोशिश की गई थी, और पहली बार Tirupati Balaji Temple में Nandini का नहीं बल्कि Amul का Ghee चढ़ाने की योजना बनाई गई थी।

‘मामले को Parliament और Court में ले जाएंगे’

वहीं, BJP नेताओं ने भी इसका विरोध करते हुए कहा था कि हम अपने State के Brand को डायवर्ट होने नहीं देंगे। Vivek Tankha ने कहा कि भारत एक Federation है और हर State को अपने Brand का सम्मान करने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि किसी भी कीमत पर Madhya Pradesh से Sanchi Brand को Gujarat नहीं जाने दिया जाएगा, और अगर सरकार हमारी बात नहीं मानेगी तो हम इस पूरे मामले को Parliament और Court में भी ले जाएंगे।

Leave a Reply