Bhopal News: भोपाल में शस्त्र पूजन डिप्टी सीएम देवड़ा की अगुवाई

Bhopal News | मध्यप्रदेश में दशहरे के अवसर पर, शनिवार को मुख्यमंत्री समेत सभी Minister अलग-अलग स्थानों पर शस्त्र पूजन का आयोजन कर रहे हैं। भोपाल के नेहरू नगर स्थित Police Line में डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा ने सांसद आलोक शर्मा, विधायक रामेश्वर शर्मा, मेयर मालती राय और Police Commissioner हरि नारायणचारी मिश्रा के साथ मिलकर शस्त्र पूजन किया।

इंदौर और धार की यात्रा

सीएम डॉ. मोहन यादव और Minister तुलसी सिलावट इंदौर में उपस्थित रहेंगे, जबकि Minister कैलाश विजयवर्गीय धार की ओर जाएंगे। पहले मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए थे कि सभी Minister अपने प्रभार के जिलों में शस्त्र पूजन करेंगे, लेकिन अब केवल सीएम और छह Minister ही अपने-अपने प्रभार के जिलों में शस्त्र पूजन के लिए उपस्थित हो रहे हैं।

महेश्वर में शस्त्र पूजन का कार्यक्रम

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सबसे पहले खरगोन जिले के महेश्वर में बूढ़ी जीन परिसर में शस्त्र पूजन करेंगे। इसके बाद वे Rajwada परिसर में अहिल्या बाई होल्कर की राजगद्दी पर माल्यार्पण करेंगे और जनसभा को संबोधित करेंगे। इसके साथ ही, वे खरगोन में 83 करोड़ 29 लाख रुपये की लागत से 43 विकास कार्यों का लोकार्पण और Groundbreaking भी करेंगे। मां रेवा गोशाला में गौ पूजन कर जिले की सभी पंजीकृत गोशालाओं पर आधारित Exhibition का अवलोकन भी करेंगे।

अन्य स्थानों पर शस्त्र पूजन

भोपाल के Police Line शस्त्रागार में उपमुख्यमंत्री जगदीश देवड़ा ने शस्त्र पूजन किया।

सागर: मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने किया पूजन, प्रतीकात्मक बलि दी

सागर में मंत्री गोविंद सिंह राजपूत ने Police Line में शस्त्र पूजन किया। इस दौरान उन्होंने तुमड़े की प्रतीकात्मक बलि दी।

सीहोर: मंत्री करन सिंह वर्मा और राज्यमंत्री कृष्णा गौर ने किया पूजन

सीहोर में Revenue Minister करण सिंह वर्मा और पिछड़ा वर्ग राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) व जिले की प्रभारी मंत्री कृष्णा गौर ने Police Parade Ground में शस्त्र पूजन किया।

मुरैना: सांसद शिवमंगल सिंह तोमर ने दी प्रतीकात्मक बलि

दशहरा के पावन पर्व पर मुरैना Police Line में भी शस्त्र पूजन किया गया। मुख्य अतिथि सांसद शिव मंगल सिंह तोमर ने मां काली की पूजा-अर्चना कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके बाद हवन पूजन और आरती की गई। सबलगढ़ विधायक सरला रावत, Police Inspector General चंबल रेंज सुशांत कुमार सक्सेना समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

मैहर: राज्यमंत्री राधा सिंह चौहान ने शस्त्र पूजन के बाद बलि दी

मैहर में शस्त्र पूजन कार्यक्रम की मुख्य अतिथि राज्यमंत्री राधा सिंह चौहान रहीं। Police Line के शस्त्रागार में पूजा के बाद मंत्री ने तुमड़े की प्रतीकात्मक बलि दी।

भिंड: मंत्री राकेश शुक्ला और विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह ने शस्त्र पूजन किया

भिंड के Police Line शस्त्रागार में मंत्री राकेश शुक्ला ने शस्त्र पूजन किया। हवन के बाद आरती की गई। भिंड विधायक नरेंद्र सिंह कुशवाह, Collector संजीव श्रीवास्तव, SP असित यादव और ASP संजीव पाठक भी मौजूद रहे।

कैबिनेट बैठक से पहले लिया था फैसला

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने 24 सितंबर को Cabinet बैठक के पहले Ministers से कहा था कि इस वर्ष दशहरा पर्व शस्त्र पूजन के साथ मनाया जाएगा। सभी Ministers अपने प्रभार के जिलों के Police शस्त्रागार में शस्त्र पूजन करेंगे।

बाद में मीडिया से चर्चा में यादव ने कहा था कि शस्त्र पूजन में Ministers के अलावा विधायकों को भी Assembly क्षेत्र में मौजूद रहकर शामिल होना है।

प्रभार के जिले में नहीं जाने की यह वजह

दशहरे पर Ministers के प्रभार के जिलों में नहीं जाने के पीछे मुख्य वजह घर पर होने वाली Durga पूजा और शस्त्र पूजा बताई जा रही है। नवरात्रि के चलते मंत्री अपने Assembly क्षेत्र और गृह नगर में ज्यादा सक्रिय रहे हैं। बताया जाता है कि इसी कारण सीएम के प्रभार के जिलों में प्रवास और शस्त्र पूजन के निर्देश को अनदेखा किया गया है।

Leave a Reply