Shivpuri News | बीएसएनएल दिवस के उपलक्ष्य में बीएसएनएल की सर्विसेस एवं योजनाओं के प्रसार प्रचार हेतु आज मंगलवार को एक रोड शो रैली का आयोजन किया गया। इस मौके पर शिवपुरी के अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा एक पेड माँ के नाम थीम के तहत बीएसएनएल प्रांगण छत्री रोड शिवपुरी में वृक्षारोपण किया गया।
रैली 14 नम्बर कोठी एक्सचेंज से प्रारम्भ होकर कोर्ट रोड, अस्पताल चौराहा, कोर्ट परिसर, एसपी ऑफिस, से होते हुये एमएम हॉस्पीटल, राजेश्वरी रोड, गुरूद्वारा चौराहा, माधवचौक, पुराना बस स्टैण्ड, सिद्धेश्वर मेला ग्राउण्ड से होते हुए दो बत्ती चौराहा बीएसएनएल मुख्य दूरभाष केन्द्र भवन शिवपुरी पर रैली का समापन किया गया।
इस रैली में बीएसएनएल ग्वालियर के प्रधान महाप्रबंधक राजेश कुमार के नेतृत्व में, पूर्व दूरसंचार सलाहकार समिति सदस्य यशवंत जैन शिवपुरी, सहायक महाप्रबंधक प्रचालन प्रभारी आर.के.अग्रवाल तथा बीएसएनएल के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी तथा फ्रेन्चायजी सदस्य, टीआईपी सदस्य उपस्थित रहे।
इस अवसर पर बीएसएनएल के अति महत्वपूर्ण उपभोक्ताओं वरिष्ठ शाखा प्रबंधक एनआईसी, डीन मेडिकल कॉलेज एवं महाप्रबंधक म.प्र.वि.व.क. को उपहार स्वरूप पौधा भेंट कर बीएसएनएल की सर्विस योजनाओं से अवगत कराया गया।
Shivpuri News: बीएसएनएल की सर्विसेस एवं योजनाओं के प्रसार प्रचार हेतु रैली आयोजित
