Bilaspur News । सरकंडा क्षेत्र के मोपका नया तालाब स्थित Bank of India के एटीएम में चोरी की कोशिश और तोड़फोड़ के मामले में चौकी प्रभारी एसआई रामनरेश यादव ने जानकारी दी कि 23 नवंबर को सान्तेश मिश्रा ने Bank of India के एटीएम में तोड़फोड़ की complaint की थी। इसके बाद पुलिस ने case दर्ज कर जांच शुरू की। पुलिस ने आसपास के CCTV footage खंगाले और आरोपित की पहचान संजय ध्रुव (25), निवासी बिल्हा नवागांव के रूप में की। उसे हिरासत में लेकर interrogation की गई। शुरुआत में वह गोलमोल जवाब दे रहा था।
कड़ी interrogation के बाद आरोपित ने बताया कि वह मजदूरी करने के लिए गांव से शहर आया था। वह मोपका में अपने भतीजे के साथ रहकर job search कर रहा था। काम नहीं मिलने पर वह कबाड़ इकट्ठा कर जीवन यापन कर रहा था। इसी बीच उसने एटीएम लूटने की योजना बनाई। उसने दो रातों तक एटीएम के आसपास recce की और फिर कुल्हाड़ी लेकर आया।
तोड़फोड़ के बाद भी नहीं निकाल पाया पैसा
हालांकि, एटीएम तोड़ने के बावजूद वह कोई रकम निकालने में सफल नहीं हो पाया। जो कपड़े उसने पहने थे, जिनसे उसकी पहचान हुई, उन्हें उसने घर जाने से पहले जला दिया। मोपका चौकी प्रभारी ने बताया कि CCTV footage में आरोपित के कपड़ों की पहचान की गई थी। पूछताछ में यह भी सामने आया कि आरोपित अपने भतीजे के jacket को पहनता था। वह जैकेट पहनकर ही एटीएम में घुसा था। पुलिस ने जब उसे हिरासत में लिया, तो उसने बताया कि घर जाने से पहले उसने जैकेट जला दी थी। इसके अलावा, वह सुबह scrap dealer के पास भी पैसे मांगने गया था, लेकिन पैसे न मिलने पर पैदल ही गांव चला गया।
दुकान पर कब्जा, विरोध करने पर रिटायर्ड टीचर के साथ मारपीट
सिविल लाइन क्षेत्र के जरहाभाठा में दुकान पर कब्जे को लेकर retired teacher से मारपीट का मामला सामने आया है। मारपीट से घायल retired teacher ने घटना की शिकायत Civil Line Police Station में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। तिफरा के रामा वर्ल्ड में रहने वाले सफी उल्ला खान रिटायर्ड टीचर हैं। उनका एक मकान जरहाभाठा मंदिर चौक के पास है।
मकान के एक हिस्से को उन्होंने तीन साल पहले सरिता पंजवानी के पास बेच दिया। इसकी registry भी हो चुकी है। बगल में ही उनकी कुछ जमीन है जिस पर दुकान बनी हुई है। दुकान पर सरिता पंजवानी के relatives ने कब्जा कर लिया है। रविवार को दुकान मालिक वहां पहुंचे। दुकान पर राहुल पंजवानी, रोहित और रोशन बैठे थे। उन्होंने अपनी दुकान से सामान हटाने के लिए कहा।
इसी बात को लेकर तीनों ने मिलकर retired teacher से मारपीट की। साथ ही दुकान में आने पर जान से मारने की धमकी दी। मारपीट से घायल रिटायर्ड टीचर ने घटना की शिकायत सिविल लाइन थाने में की है। इस पर पुलिस ने जुर्म दर्ज कर मामले को जांच में लिया है।