Indore News : मुख्यमंत्री को Bhutte खिलाए.. उस महिला के घर की Electricity कटी इंदौर कलेक्टोरेट में फफक कर बोलीं- नहीं निभाया वादा; 1 महीने पहले दुकान आए थे CM

Indore News | मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव को अपनी दुकान पर Bhutta खिला चुकीं बुजुर्ग महिला मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंच गईं। उन्होंने मुख्यमंत्री के निर्देशों का पालन नहीं करने के आरोप लगाए और कहा ‘मेरे तो घर में Electricity, Water तक नहीं है। मुख्यमंत्री जो कह गए, उसे किसी ने नहीं सुना। मेरे घर की Electricity कट गई, Meter निकाल ले गए। लोग कहते हैं कि जिसने कहा है, उसी से पैसे लेकर काम कराओ..।’ इधर, मामला सामने आने के बाद कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि ‘मकान से जुड़ा आपसी विवाद है। समाधान कानूनी प्रक्रिया के तहत होगा।’

बता दें कि 21 जुलाई को मुख्यमंत्री एक कार्यक्रम के लिए इंदौर आए थे। एयरपोर्ट से जाते समय वे रामचंद्र नगर में रुके और वहां Bhutta बेच रही सुमनबाई पाटीदार से मिले थे। Water और Electricity की समस्या सुमन ने बताई तो कलेक्टर को समाधान के निर्देश दिए थे।

अब करीब एक महीने बाद महिला फिर सामने आई और जनसुनवाई में जाकर कह दिया कि ‘मुख्यमंत्री कहकर चले गए लेकिन वादा पूरा ही नहीं हुआ।’

21 जुलाई को इंदौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा भुट्‌टा बेच रही महिला सुमनबाई पाटीदार से मुलाकात का दृश्य

21 जुलाई को इंदौर प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री द्वारा Bhutta बेच रही महिला सुमनबाई पाटीदार से मुलाकात का दृश्य। मुख्यमंत्री से मुलाकात के बावजूद समाधान नहीं होने पर मंगलवार को जनसुनवाई में पहुंच गईं।

बिजली और पानी की समस्या बताते हुए रो पड़ीं

जनसुनवाई में आवेदन के बाद महिला सुमनबाई पाटीदार अपनी समस्या बताते हुए मीडिया के सामने रो पड़ीं। उन्होंने कहा कि CM डॉ. मोहन यादव ने मेरे यहां Bhutta खाया था। समस्या पूछी तो मैंने बताया कि Electricity का स्थायी कनेक्शन नहीं है। Water के लिए नल नहीं है। इसे लगवा दीजिए।

CM ने तब वहां खड़े कलेक्टर को इंतजाम कराने के लिए कहा। उनके जाने के बाद Electricity कंपनी के अफसर मेरे यहां आए और कनेक्शन देने के बजाय मेरा Electricity कनेक्शन ही काटकर चले गए। कहा कि यह अवैध है। महिला ने रोते हुए कहा कि अब 20 दिनों से मुझे बच्चों के साथ अंधेरे में रहना पड़ रहा है।

बेटे और पति की मौत हो चुकी

सुमनबाई पाटीदार ने बताया कि उसके बेटे और पति की मौत हो चुकी है। बारिश के दिनों में छोटे बच्चों के साथ अंधेरे में रहने को मजबूर है। सड़क किनारे Bhutta का ठेला लगाकर अपना गुजारा करती है। चार महीने से Pension भी नहीं मिल रही है। कई बार Councillor के यहां भी गए लेकिन सिर्फ मदद का आश्वासन दिया लेकिन एक बार भी देखने नहीं आए। जब से CM साहब Bhutta खाकर गए तबसे कई बार नगर निगम के अधिकारी आए लेकिन कोई मदद नहीं हुई। महिला की शिकायत के बाद कलेक्टर ने अधिकारियों से बातचीत कर जल्द मदद का आश्वासन दिया है।

मामले से जुड़ी यह खबर भी पढ़ें…

CM ने Bhutta का लुत्फ लिया, महिला दुकानदार बोली- 25 साल से Electricity और Water की समस्या

21 जुलाई को CM के Bhutta खाने के बाद कलेक्टर ने यह Photo Tweet किया था।

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव रविवार को इंदौर आए। गुरुपूर्णिमा पर देवी अहिल्या यूनिवर्सिटी ऑडिटोरियम में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने कहा, भारत देश को अपने Knowledge के आधार पर ही विश्व गुरु का दर्जा मिला है। CM ने रामचंद्र नगर चौराहा पर अचानक काफिले को रुकवा दिया। सड़क किनारे ठेले पर रुके। Bhutta का लुत्फ लिया और दुकान चलाने वाली सुमन पाटीदार से चर्चा की। इस पर महिला ने कहा कि रामचंद्र नगर के पास रहते हैं। न Light की व्यवस्था है और न Water की।

Leave a Reply