Shivpuri News : छत से टपकते पानी के नीचे पढ़ाई करने को मजबूर बच्चे: Teacher की चिंता, Responsible का आश्वासन

Shivpuri News | जिले के बदरवास विकासखंड के खिरिया गांव में स्थित Government Primary School की छत जर्जर हो चुकी है। इस विद्यालय के तीन Rooms में बारिश का पानी छत से लगातार टपकता रहता है। परिणामस्वरूप, बच्चों और Teachers को जान की परवाह किए बिना पढ़ाई करनी पड़ रही है।

विद्यालय का निर्माण 30 साल पहले किया गया था, और तब से लेकर अब तक इसकी Maintenance की कोई व्यवस्था नहीं की गई है। इस लापरवाही के कारण विद्यालय भवन अब जर्जर स्थिति में पहुंच चुका है। बारिश के दिनों में बच्चे टपकती छत के नीचे खुद को बचाते हुए पढ़ाई करने को मजबूर हैं।

Teacher Ravi Goswami ने बताया कि Principal Anandpal Yadav ने भवन के मेंटिनेंस के लिए BRC को पत्र लिखा था, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। उन्हें School में पढ़ाते समय बच्चों की चिंता सताती रहती है।

जब इस गंभीर मामले पर DPC DS Sikarwar से बात की गई, तो उन्होंने कहा कि “हम इसे दिखवाएंगे”।

Leave a Reply