Guna News: शहर के व्यवसायी से 90 हजार की ठगी Point Redemption के झांसे में फंसाया कलेक्टर के बेटे के साथ भी हुआ था Fraud

Guna News | गुना के एक Electronics व्यवसायी के साथ 90 हजार रुपए की Online धोखाधड़ी की घटना सामने आई है। व्यवसायी ने शहर कोतवाली में Complaint दर्ज कराई है। कोतवाली Police अब Cyber Cell की सहायता से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों की तलाश कर रही है। इस ठगी का तरीका कलेक्टर सतेंद्र सिंह के बेटे के साथ हुए Online Fraud से काफी मिलता-जुलता बताया जा रहा है।

धोखाधड़ी का तरीका

जानकारी के अनुसार, 9 सितंबर को Saifi Watch House के मालिक हकीम सैफी के Mobile पर एक अज्ञात व्यक्ति ने एक Link भेजा। Link पर क्लिक करने के बाद SBI Bank के खाताधारकों को KYC और 8 हजार 999 रुपए के Point Redemption करने के निर्देश दिए जा रहे थे। हकीम सैफी ने Link को SBI द्वारा भेजा गया मानकर क्लिक किया और आवश्यक जानकारी भी भर दी। प्रक्रिया पूरी होने के बाद हकीम के Mobile पर Bank खाते से 90 हजार रुपए डेबिट होने का Message आया।

शिकायत और कार्रवाई

ठगी का शिकार होने के बाद हकीम ने इस मामले की जानकारी अपने भतीजे Ammar Saifi को दी। Ammar ने तुरंत कोतवाली थाने में जाकर एक Written Application दी और धोखाधड़ी कर निकाली गई राशि वापस दिलाने की मांग की। बता दें कि SBI के Point Redemption कराने या फिर KYC कराने का झांसा देकर ठगी का यह पहला मामला नहीं है।

कलेक्टर के बेटे के साथ फ्रॉड

इसके पहले कलेक्टर सतेंद्र सिंह के बेटे के साथ भी बदमाशों ने इसी Trick का इस्तेमाल करते हुए करीब ढाई लाख रुपए उनके खाते से निकाल लिए थे। हालांकि Police ने कलेक्टर के बेटे से धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को पकड़ लिया था। इसके बावजूद Badmash Online Fraud करने की वारदातों को अंजाम देने से बाज नहीं आ रहे हैं।

Leave a Reply