Bhopal News | B.Tech में Admission के लिए Directorate of Technical Education (DTE) द्वारा आयोजित First Round Counseling पूरी हो गई है। B.Tech की 60 Branches के लिए Counseling हुई। जिनमें 72 Thousand 497 Seats हैं। First Round में 18 Thousand 389 Admissions हुए हैं। इनमें से 10 Thousand 401 Admission सिर्फ तीन Branches में ही हुए हैं। सबसे ज्यादा Admission Computer Science Engineering (CSE) में 6963 हुए। सबसे ज्यादा 21 Thousand 63 भी इसी Branch में हैं।
इसके अलावा CSE (Artificial Intelligence and Machine Learning) में 2304 Admissions हुए। तीसरे नंबर पर Information Technology (IT) में 1134 Admissions हुए। छात्रों का रुझान Emerging Area से जुड़ी Branch में देखने को मिला है। इनमें भी छात्र उन Branches को पसंद कर रहे हैं जिनके साथ Computer Science Engineering भी शामिल है। जैसे कि Computer Science Engineering (Artificial Intelligence and Machine Learning), इसमें पहले Round में ही 48 प्रतिशत Seats पर Admissions हो गए हैं।
Core Branches की बात करें तो Mechanical Engineering और Civil Engineering, Electrical and Electronics में 10 प्रतिशत Seats पर भी Admission नहीं हुए हैं। इनमें Admission का आंकड़ा एक Thousand भी नहीं पहुंचा है। Mechanical की 8% और Civil की 9%, Electrical and Electronics की 5% Seats पर Admissions हुए हैं। वहीं Electrical Engineering की 20% और Electronics and Communication की 16% Seats पर Admissions हुए हैं।
इस बार प्रदेशभर में Hindi से B.Tech कराने के लिए दो Branches में 224 Seats हैं। CSE में 187, Biomedical Engineering में 37 Seats। पहले Round में CSE में 62 और Biomedical Engineering में 18 Admissions हुए हैं। कुल 80 Students ने Admission लिया है। खास बात यह है कि Colleges ने ही Hindi Medium से B.Tech कराने के लिए AICTE से Approval नहीं लिया है। RGPV में किसी भी Branch में Hindi Medium से पढ़ाने AICTE से Approval नहीं लिया गया है।
Second Round में बढ़ सकेंगे Admissions.. First Round में Admissions JEE (Main) की Merit पर दिए गए। DTE ने 25 Thousand 43 को Seat Allocate की थी। इसमें से 8044 ने Seat Upgrade के लिए Apply किया था। Second Round में JEE Main के अलावा Class 12th की Merit के आधार पर Admissions दिए जाएंगे। इसलिए संभावना जताई जा रही है कि Second Round में Admissions की संख्या करीब 30 Thousand तक पहुंच सकती है।