Bhopal News: बंद फ्लैट में मिली 5 साल की बच्ची की लाश भोपाल में 3 दिन से लापता थी लोगों ने थाना घेरा, सीएम हाउस के घेराव की चेतावनी

Bhopal News | भोपाल के शाहजहांनाबाद में 3 दिन से लापता बच्ची का शव गुरुवार को प्राप्त हुआ है। बच्ची का परिवार जिस Multi Story Building में निवास करता है, शव उसी Building के एक बंद फ्लैट में Water Tank में मिला। बच्ची की हत्या की आशंका जताई जा रही है। पुलिस ने दो संदिग्धों को हिरासत में लिया है। शव को Tank समेत Postmortem के लिए Hospital भेजा गया है।

स्थानीय लोगों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है। गुस्साई Crowd ने TB Hospital Road पर Chakka Jam कर दिया। थाने के सामने नारेबाजी करते हुए धरना दे दिया। लोग बच्ची की हत्या के आरोपियों को फांसी देने की मांग कर रहे हैं। कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने सीएम हाउस का घेराव करने की चेतावनी दी है।

अपडेट्स

12 मिनट पहले:
एडिशनल DCP ने कहा- संदिग्ध लोगों से हो रही पूछताछ।
एडिशनल DCP शालिनी दीक्षित ने बताया कि बच्ची का शव सामने वाले घर में Water Tank में मिला। बच्ची के शव का Postmortem कराया जा रहा है।

शॉर्ट PM रिपोर्ट के बाद ही मौत के कारण का खुलासा हो सकेगा। दो-तीन संदिग्धों से पूछताछ की जा रही है। जिस घर में शव मिला, वहां पांच महीने पहले ही लोग किराए से रहने आए थे।

59 मिनट पहले:
पड़ोसी ने कहा- आज फ्लैट से बदबू आई।
मल्टी में रहने वाली पड़ोसी कला कुशवाह ने बताया कि पुलिसवाले बच्ची को नीचे तलाश कर रहे थे। उसके लापता होने के चौथे दिन आज फ्लैट से बदबू आ रही थी। मैं उसकी दादी को लेकर गई। उसकी दादी ने पुलिस वाले को बुलाया। पहले दो पुलिसकर्मी गए। उनके पीछे और लोग गए। हमें देखने ही नहीं दिया। पुलिसवाले Water Tank साथ ले गए। यह किराएदार का फ्लैट था।

03:02 PM, 26 सितम्बर 2024

टंकी समेत बच्ची का शव ले गई पुलिस।
जिस Water Tank में बच्ची का शव मिला है, पुलिस Tank समेत शव अस्पताल ले गई है। यहां Postmortem कराया जाएगा।

03:01 PM, 26 सितम्बर 2024

शाहजहांनाबाद से भास्कर रिपोर्टर फराज शेख दे रहे ताजा अपडेट।
पुलिस संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। गुस्साए लोगों ने शाहजहांनाबाद थाने का घेराव कर दिया है। दोषियों को फांसी देने की मांग की जा रही है।

02:20 PM, 26 सितम्बर 2024

पीसीसी चीफ बोले- एमपी बेटियों के लिए Nark से भी बदतर।

02:16 PM, 26 सितम्बर 2024

फांसी दो, फांसी दो के नारे लगाए, थाने के सामने धरना दिया।
विरोध प्रदर्शन कर रहे लोग फांसी दो, फांसी दो के नारे लगा रहे हैं। वहीं, प्रदर्शनकारियों में शामिल महिलाएं थाने के सामने धरने पर बैठ गईं।

02:15 PM, 26 सितम्बर 2024

विधायक आरिफ मसूद ने कहा- कहां हैं CM और Collector।
कांग्रेस विधायक आरिफ मसूद ने भीड़ के बीच Collector और SP की गैर मौजूदगी पर नाराजगी जताई। चेतावनी भरे लहजे में कहा- CM मोहन यादव इस बच्ची को लेकर कहां जाएं? इसके शव को लेकर कहां जाएं? तुम्हारे बंगले आएं? वो Collector साहब कहां है जो बैरसिया में खड़े होकर चिल्ला रहे थे कि जो आप कहोगे वो सब हो जाएगा। जो BJP के कार्यकर्ता कहेंगे सब हो जाएगा। आज भोपाल की जनता आह्वान कर रही है कि यह SC की बच्ची है, कहां है Collector और SP। अब मिलने नहीं आना चाह रहे यहां। मुंह छुपा रहे हैं। आज SP-Collector ने बात नहीं मानी तो इसके बाद मुख्यमंत्री निवास का घेराव होगा। कांग्रेस पार्टी पूरे दमखम के साथ मुख्यमंत्री का घेराव करेगी।

02:11 PM, 26 सितम्बर 2024

विधायक बोले- मल्टी में Chars-Ganja खुलेआम बिकता है।
विधायक आतिफ अकील ने कहा, मल्टी में Chars-Ganja खुलेआम बिकता है। ये बंद होना चाहिए। शराब भी बंद होना चाहिए। जब आदमी नशे में आता है तो कुछ भी करता है। यहां तो 15-16 साल के बच्चे भी बर्बाद हो गए। अब आने वाली पीढ़ियां सुरक्षित रहें, इसके लिए नशे पर पाबंदी लगाना बेहद जरूरी है।

वीडियो में देखिए विधायक का पूरा बयान…

02:07 PM, 26 सितम्बर 2024

प्रदर्शनकारियों के साथ विधायक भी पहुंचे थाने।
गुस्साई Crowd के साथ क्षेत्रीय विधायक आतिफ अकील भी थाने पहुंच गए। पुलिस अधिकारी लोगों को समझाइश देते रहे, लेकिन वे नहीं माने। दोषियों को फांसी की सजा की मांग करते रहे।

02:05 PM, 26 सितम्बर 2024

Crowd ने थाना घेरा, दोषी का फांसी की मांग।
बाजपेयी नगर मल्टी की गुस्साई Crowd ने नारेबाजी करते हुए शाहजहांनाबाद थाने का घेराव कर दिया। लोगों का कहना है कि आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार किया जाए। बच्चों की मौत के लिए जिम्मेदार आरोपियों को फांसी की सजा दी जाए।

तीन वीडियो में देखिए लोगों का गुस्सा…

02:02 PM, 26 सितम्बर 2024

बड़े पापा के घर से अपने घर किताब लेने निकली थी।
बच्ची का परिवार बाजपेयी नगर की जिस मल्टी में रहता है, उसके सेकंड फ्लोर पर बच्ची के बड़े पापा भी रहते हैं। बच्ची मंगलवार दोपहर 12 बजे अपनी दादी के साथ बड़े पापा के घर गई थी। इसी बीच वह दादी से किताब लेने का कहकर नीचे अपने फ्लैट में जाने का कहकर निकली। इस समय उसके माता-पिता घर पर नहीं थे।

इसी दौरान नगर निगम के कर्मचारी Fogging के लिए आए थे। मल्टी में धुआं था। जब बच्ची नहीं लौटी तो दादी ने तलाश शुरू की, लेकिन उसका कहीं सुराग नहीं लगा। पुलिस ने Kidnapping का केस दर्ज कर नगर निगम के कर्मचारियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी।

बच्ची की लाश मिलने पर परिजन समेत मल्टी के लोगों ने जमकर हंगामा किया।
02:02 PM, 26 सितम्बर 2024

5 थानों की पुलिस ढूंढती रही।
परिजन की शिकायत के बाद 5 थानों का पुलिस बल बच्ची की तलाश में जुट गया। Drone, Dog Squad, Cyber और 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी उसे ढूंढ रहे थे। पुलिस ने 1000 से ज्यादा फ्लैटों की तलाशी ली। मल्टी के पास नाले, पानी की टंकियां और अन्य जल स्रोतों में भी गोताखोर बच्ची को तलाश चुके थे।

5 साल की मासूम इसी बिल्डिंग के दूसरे फ्लोर से लापता हुई थी।
02:02 PM, 26 सितम्बर 2024

फिरौती का कोई फोन नहीं आया।
पुलिस को आशंका है कि किसी परिचित ने ही बच्ची को अगवा किया था। यदि बच्ची खुद से कहीं गई होती तो किसी ने तो उसे भटकता देख रिपोर्ट कर दी होती। हो सकता है कि मल्टी में रहने वाले किसी शख्स ने बच्ची को उठाया हो। किसी बाहरी ने फिरौती के लिए Kidnapping किया होता तो कोई Call या Message आता। बच्ची का परिवार भी आर्थिक रूप से उतना सक्षम नहीं है।

यह भी संदेह है कि बच्ची को अगवा करने से पहले Recci की गई हो। वारदात के समय बच्ची की मां Anganwadi गई थी और ड्राइवर पिता नौकरी पर। 3 बड़ी बहनें स्कूल गई थीं। जहां बच्ची का परिवार रहता है, उसके दो रास्तों पर तो CCTV Cameras हैं लेकिन घर के पास एक पैदल रास्ता भी है। यहां Cameras नहीं हैं।

Leave a Reply