Shivpuri News | शिवपुरी शहर के नमो नगर क्षेत्र में एक बुजुर्ग का शव खेत में पड़ा हुआ मिला। सूचना मिलने पर Kotwali Police ने शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान कर ली है। यह बुजुर्ग तीन दिन पहले District Hospital से लापता हो गया था। Police ने मर्ग कायम कर शव का Postmortem भी कराया है।
जानकारी के अनुसार
72 वर्षीय इकबाल, जो Physical थाने के क्षेत्र के सईसपुरा के निवासी थे, की तबीयत बिगड़ने पर परिवार ने उन्हें District Hospital में भर्ती कराया था। 26 अक्टूबर को इकबाल बक्स District Hospital से लापता हो गए थे। उनके लापता होने की सूचना Kotwali Police को दी गई थी। Police इस बुजुर्ग की तलाश में जुटी हुई थी, लेकिन आज सुबह नमो नगर क्षेत्र में राकेश कुशवाह के खेत में उनका शव पाया गया।
शव की पहचान
सूचना के तुरंत बाद Kotwali Police मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर उसकी पहचान सईसपुरा के इकबाल के रूप में की गई। एसआई सुमित शर्मा ने बताया कि बुजुर्ग के शरीर पर कोई चोट के निशान नहीं पाए गए हैं। Police यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि बुजुर्ग खेत तक किन परिस्थितियों में पहुंचे। इसके साथ ही उनकी मृत्यु का कारण जानने के लिए Postmortem कराया गया है।