बुजुर्ग को ट्रेन में आया Heart Attack, मौत: सीने पर हाथ रखा और गिर पड़े; UP के Meerut से Guru Purnima मनाने Ashoknagar आए थे

Shivpuri News | गुना से Meerut ऊना Himachal ट्रेन में सफर कर रहे 71 साल के बुजुर्ग की गुरुवार की रात Heart Attack से मौत हो गई। बुजुर्ग के बेसुध होने पर गिरने पर उन्हें शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर उतारकर जिला Hospital लाया गया, जहां Doctor ने मृत घोषित कर दिया। शुक्रवार को बुजुर्ग का Postmortem किया गया।

गुरु पूर्णिमा का पर्व मनाने आनंदपुर Trust आए थे

उत्तरप्रदेश Meerut के फलावदा के रहने वाले 71 वर्षीय धर्मराज सैनी पुत्र तुलाराम, पांच परिचितों के साथ Guru Purnima के आयोजन में शामिल होने Ashoknagar जिले के ईसागढ़ तहसील स्थित आनंदपुर Trust आए थे।

गुरु पूर्णिमा के आयोजन में शामिल होने के बाद गुरुवार रात धर्मराज, परिचितों के साथ वापस अपने घर Meerut लौट रहे थे। वे गुना के रेलवे स्टेशन से ऊना Himachal Express में रात सवा 1 बजे सवार हुए थे।

ट्रेन में हार्ट अटैक और मौत

धर्मराज सैनी के साथ सफर कर रहे रामनिवास ने बताया कि ट्रेन को चलने करीब 20 मिनट ही हुआ था कि सैनी ने सीने पर हाथ रखा और ट्रेन की गैलरी में गिरकर बेसुध हो गए। संभवत उनकी मौके पर की मौत हो गई होगी।

सूचना के बाद जीआरपी पुलिस ने धर्मराज को शिवपुरी रेलवे स्टेशन पर उतारा था, जहां उनकी मेडिकल जांच कराई गई। Doctor ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

प्रथमदृष्टया मौत हार्ट अटैक से होना

Doctor शैलेंद्र गुप्ता ने बताया कि सुबह सैनी का Postmortem किया गया। प्रथमदृष्टया मौत Heart Attack से होना लग रहा है। जांच के लिए बिसरा भिजवाया गया है।

Leave a Reply