Ujjain News: उज्जैन में किसान ने अपनी Soybean की फसल को आग लगा दी पीली फंगस से खराब हुई 15 बीघा की उपज, लागत भी नहीं निकलने से परेशान

Ujjain News | उज्जैन के नजदीक Badragarh तहसील के अजनावदा गांव के किसान Heeralal Patiyadar ने अपने खेत में खड़ी Soybean की फसल काटने के बाद उसे आग के हवाले कर दिया। घटना का एक Video भी सामने आया है। किसान का कहना है कि फसल इतनी खराब हो चुकी है कि Mandee में बेचने पर कटाई और बुवाई का खर्च भी नहीं निकल पाएगा।

Badragarh के किसान Heeralal Patiyadar ने इस बार 28 बीघा में 1135 Variety की Soybean बोई थी। पीला Mosiq फंगस लगने के कारण 15 बीघा की फसल खराब हो गई। जब फसल काटने का समय आया, तो Soybean की उपज लागत से भी कम रही। Thresher और मजदूरों का खर्चा अलग से था। इसी कारण से दुखी होकर किसान ने अपनी फसल में आग लगा दी। दो हफ्ते पहले जब Harvester मशीन से कटाई करवाई गई, तो एक बीघा में 20 किलो Soybean भी नहीं निकली।

किसान की आपबीती

Heeralal ने बताया कि मशीन का किराया भी नहीं निकल पाया। प्रति बीघा 20 किलो Soybean भी नहीं आई, जिससे बीज बुवाई और कटाई का खर्च भी नहीं निकल रहा। अगर Market में बेचने जाऊंगा, तो जेब से पैसा लगाना पड़ेगा। इसलिए उसने कटी हुई फसल में आग लगा दी। हालांकि, Patwari भी आए थे और उन्होंने Insurance Company से बात की थी। सर्वे भी हो चुका है।

किसान की समस्या और समाधान

इस मामले में Naib Tehsildar Durvendra Dubey ने कहा कि किसान ने अपने खेत में 1135 Variety की Soybean की फसल ली थी, जो पीला Mosiq फंगस लगने की वजह से खराब हो गई थी। इसके चलते उपज कम हुई। हमने Toll-Free Number पर Claim करवाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। Insurance Company से उन्हें पूरा Insurance Claim मिलेगा। अपने स्तर पर Agriculture Department से भी जांच करवाई गई है।

Leave a Reply