Bhopal News: बाढ़ से घिरा डबरा, NDRF एयरलिफ्ट करेगी 60 लोगों की टीम हैदराबाद से आ रही 400 ग्रामीणों को सुरक्षित निकाला

Bhopal News | एमपी में कोटे से ज्यादा Rainfall हो चुकी है। अभी Rain का सबसे Strong सिस्टम एक्टिव है। प्रदेश के कई जिलों में Rain हो रही है। लगभग सभी Dams फुल हैं और Rivers उफान पर हैं। पिछले 24 घंटे में ग्वालियर में 8 इंच और भोपाल में ढाई इंच Rain रिकॉर्ड की गई है। डबरा कस्बा और सेंकरा गांव Flood से घिर गया है। लोगों को Rescue करने के लिए हैदराबाद से 60 लोगों की टीम Airforce के विशेष विमान से आ रही है। NDRF की टीम लोगों को Helicopter से एयरलिफ्ट करेगी। स्थानीय प्रशासन ने Flood में फंसे 400 लोगों को सुरक्षित निकाल लिया है।

डबरा की पूर्व विधायक का बयान

डबरा की पूर्व विधायक इमरती देवी ने भास्कर को बताया कि सेंकरा, सरबा, सिरसा, मितगन, नंदू का डेरा, कैथोदा सहित करीब 10 गांव Flood से प्रभावित हैं। डबरा शहर में ही कई इलाकों में लोग प्रभावित हैं। वहीं, भितरवार विधायक मोहन सिंह राठौर ने बताया कि क्षेत्र में पार्वती नदी उफान पर है। 30 से ज्यादा गांव प्रभावित हैं।

भिंड और अन्य क्षेत्रों की स्थिति

भिंड में क्वांरी, सांक और सिंध नदी खतरे के निशान पर बह रही हैं। 50 गांवों में Alert है। नर्मदापुरम में नर्मदा नदी खतरे के निशान से 7 फीट नीचे बह रही है। इंदिरा सागर Dam के 12, ओंकारेश्वर Dam के 11 गेट और मड़ीखेड़ा Dam के 4 गेट से पानी छोड़ा जा रहा है। भोपाल में केरवा के 3, कलियासोत के 2-भदभदा का 1 गेट खुला है।

लहार में हादसा

लहार में तेज Rain से कच्चे मकान की दीवार गिर गई। दबने से गणेशराम तिवारी (38) की Death हो गई। 10 साल की भूमि तिवारी घायल है। टीकमगढ़ में तेज Rain से बरेठी गांव में लोगों के घरों में पानी भर गया है।

भविष्यवाणी और अलर्ट

आज भिंड, शिवपुरी, अशोकनगर, विदिशा, रायसेन और सागर में अति भारी Rain का Red Alert है। भोपाल, ग्वालियर, जबलपुर समेत 29 जिलों में Heavy Rain के आसार हैं।

ग्वालियर में बारिश का आंकड़ा

ग्वालियर में अब तक 40 इंच Rain हो चुकी है। अबकी बार मानसून में Rain से अछूते रहे ग्वालियर में पिछले 24 घंटे के भीतर 8 इंच पानी गिर गया। इसे मिलाकर अब यहां 40 इंच से ज्यादा पानी गिर चुका है। वहीं, शिवपुरी में 4 इंच, नौगांव में सवा 4 इंच Rain दर्ज की गई है। भोपाल में करीब ढाई इंच पानी बरसा है।

मुरैना के डैम में डूबे युवक

मुरैना के Dam में डूबे युवक का Rescue करने जा रही टीम का रास्ता सड़क पर गिरे पेड़ और बिजली के खंभों ने रोक लिया है। सड़क से इन्हें हटाने का काम जारी है। इसके बाद ही टीम मौके की तरफ रवाना हो पाएगी। दरअसल, बुधवार दोपहर करीब 3 बजे 5 युवक जौरा के पगारा Dam में डूब गए थे। इनमें से 2 युवकों के शव निकाल लिए गए थे। दो युवकों को बचा लिया गया था। फिलहाल एक लापता है। ये सभी 5 युवक Dam के ऊपर बने एक मंदिर में पूजा करने गए थे। पूजा करने के बाद सभी Dam में नहाने लगे। इस दौरान पांचों तेज बहाव के बीच पहुंच गए और बह गए।

मौसम की वजह

मौसम वैज्ञानिक शिल्पा आप्टे ने बताया, “Low Pressure Area अब Depression में बदल गया है। Monsoon Truff भी Depression से गुजर रहा है। दक्षिण गुजरात के ऊपर एक Cyclonic Circulation बना है। इन तीन Systems की वजह से Rain का दौर जारी है। अगले 24 घंटे के दौरान कुछ जिलों में Red और Orange Alert जारी किया गया है।”

एमपी के डैम और नदियां

Strong System ने एक बार फिर प्रदेश के Dams और तालाबों को Overflow कर दिया। बुधवार को भोपाल के कोलार, केरवा, भदभदा और कलियासोत Dam के गेट खुले रहे। नर्मदापुरम में तवा Dam के 13 में से 9 गेट, बरगी Dam के 21 में से 17, मोहनपुरा Dam के 10 गेट, हलाली Dam के 5 गेट, मड़ीखेड़ा Dam के 4 गेट, अटल सागर Dam के 2 गेट, तिघरा Dam के 7 गेट, बानसुजारा Dam के 12 गेट, जोहिला Dam के 2 गेट खुले रहे।

दूसरी ओर, नर्मदा, चंबल, कालीसिंध, पार्वती, शिप्रा समेत कई Rivers उफान पर रहीं।

मंडला में सबसे ज्यादा बारिश

प्रदेश में सामान्य Rain का आंकड़ा पार हो गया है। औसत 37.3 इंच के मुकाबले 39.1 इंच Rain हो चुकी है। सबसे ज्यादा Rain मंडला जिले में 54.64 इंच हुई है। दूसरे नंबर पर सिवनी जिला है। यहां अब तक 53 इंच पानी गिर चुका है। 24 घंटे में ही यहां 4-4 इंच पानी बरस गया। भोपाल, सागर, श्योपुर और छिंदवाड़ा में 47 इंच, डिंडौरी, रायसेन-नर्मदापुरम में 46 इंच, बालाघाट में 45 इंच से अधिक Rain हुई है।

Leave a Reply