Bhopal News: वन विभाग में 38 IFS अधिकारियों के Transfers भोपाल समेत 16 जिलों में बदलाव

Bhopal News l मध्य प्रदेश के वन विभाग ने 38 आईएफएस अधिकारियों के Transfers का फैसला लिया है। इनमें से 16 जिलों के वन मंडल अधिकारियों (DFO) को इधर-उधर किया गया है। भोपाल के वन मंडलाधिकारी आलोक पाठक का भी Transfer किया गया है। उनकी जगह अब लोकप्रिय भारती को भोपाल का नए वन मंडलाधिकारी के रूप में नियुक्त किया गया है।

प्रभावित जिलों की List

निम्नलिखित जिलों के DFO बदले गए हैं: खरगोन, उज्जैन, बैतूल, सिवनी, सीधी, अशोक नगर, सतना, बालाघाट, दमोह, शाजापुर, पन्ना, भिंड, मुरैना, रीवा, रायसेन और भोपाल।

Leave a Reply