GST Invoice Management System: जीएसटी में लागू हुआ Invoices Management System, Tax Professionals ने इस पर की चर्चा

Indore News । GST Council की अनुशंसा पर GST Act में एक नवंबर से कुछ महत्वपूर्ण बदलाव लागू हुए हैं। इन बदलावों पर चर्चा करने के लिए शुक्रवार को Tax Professionals एकत्र हुए थे। Tax Practitioners Association (TPA) ने नई GST Return Filing की प्रक्रिया और Invoices Management से जुड़ी नई Sections के प्रभावों पर विस्तार से चर्चा की।

TPA की इस चर्चा में CA Umesh Goyal ने बताया कि Government ने taxpayers को वर्ष 2017-18 से 2019-20 तक Section 73 के तहत निकाली गई Tax Demand पर एक नई Section 128-A का समावेश किया है। इसके तहत Interest और Penalty में छूट दी गई है। Taxpayers को इसके लिए Portal पर Form भरकर 31 March 2025 तक Tax का Payment करना होगा।

Leave a Reply