Mumbai News | 12 सितंबर को Hindenburg Research, एक अमेरिकी Short-Selling Firm, ने Adani Group पर एक नया आरोप लगाया। इसने X पर एक पोस्ट के माध्यम से दावा किया कि Switzerland में Money Laundering केस की जांच के तहत Adani Group के 6 Swiss Bank Accounts में 310 Million Dollar Freeze कर दिए गए हैं।
Swiss Media की रिपोर्ट और Hindenburg के आरोप
रिपोर्ट के अनुसार, Swiss Criminal Court के नए Records के आधार पर Prosecutors ने बताया है कि Adani Group से जुड़े एक व्यक्ति ने बिना अपनी पहचान उजागर किए BVI/Mauritius और Bermuda Funds में Invest किया। Geneva Public Prosecutor Office की एक रिपोर्ट के मुताबिक, Adani Group के खिलाफ Hindenburg के पहले आरोप लगाने से काफी पहले ही Group के Wrongdoing की जांच चल रही थी।
Adani Group का Spokesperson
गुरुवार देर रात Adani Group ने इस नई रिपोर्ट पर सफाई दी। इसमें उसने इन सभी आरोपों को झूठा बताया, साथ ही कहा कि ये सब उनकी Market Value गिराने के लिए किया जा रहा है।
Adani Group का Official Statement
Adani Group ने Media से कहा- अगर खबर छापें तो हमारा पूरा Statement जोड़ें। Adani Group ने शुक्रवार को जारी एक Blog में कहा, “Adani Group का किसी भी Swiss Judicial Proceeding से कोई संबंध नहीं है। न ही हमारी Company का कोई Account Seized किया गया है। हमारा Overseas Holding Structure पूरी तरह Transparent और कानून के मुताबिक है। हमें यह कहने में कोई संकोच नहीं है कि यह हमारी Reputation और Market Value को नुकसान पहुंचाने के लिए काम करने वालों की एक और कोशिश है।”
Hindenburg और SEBI के आरोप
24 जनवरी 2023 को Hindenburg Research ने Adani Group को लेकर एक Report Publish की थी। रिपोर्ट के बाद Group के Shares में भारी गिरावट देखने को मिली थी। हालांकि, बाद में इसमें Recovery आई। इस Report को लेकर Indian Stock Market Regulator Securities Exchange Board of India (SEBI) ने Hindenburg को 46 पेज का Show Cause Notice भी भेजा था।
1 जुलाई 2024 को Publish किए अपने एक Blog Post में Hindenburg Research ने कहा कि Notice में बताया गया है कि उसने Rules का उल्लंघन किया है। Company ने कहा, SEBI ने आरोप लगाया है कि Hindenburg की Report में Readers को Mislead करने के लिए कुछ गलत Statements शामिल हैं। इसका जवाब देते हुए Hindenburg ने SEBI पर भी कई तरह के आरोप लगाए थे।
Share Prices की गिरावट और Adani Group का Stand
24 जनवरी 2023 (भारतीय समय के अनुसार 25 जनवरी) को Adani Group की Flagship Company Adani Enterprises के Share का Price 3442 रुपए था। 25 जनवरी को ये 1.54% गिरकर 3388 रुपए पर बंद हुआ था। 27 जनवरी को Share के भाव 18% गिरकर 2761 रुपए पर आ गए थे। 22 फरवरी तक ये 59% गिरकर 1404 रुपए तक पहुंच गए थे। हालांकि, बाद में Share में Recovery देखने को मिली।
Legal Actions और Supreme Court का Decision
Adani ने किसी भी Wrongdoing के आरोपों से इनकार किया। ऐसे में Adani Group ने अपना ₹20,000 करोड़ का Follow-On Public Offer भी Cancel कर दिया। Case की जांच के लिए Supreme Court ने 6 सदस्यीय Committee बनाई और SEBI ने भी मामले की जांच की।
Court का Verdict और Adani का Statement
Court के फैसले के बाद Adani Group के Chairman Gautam Adani ने कहा था, ‘Court के फैसले से पता चलता है कि Truth की जीत हुई है।’