ICSI Result 2024 News : आईसीएसआई Professional Result icsi.edu पर घोषित, Executive Program के नतीजे 2 बजे होंगे जारी

ICSI Result 2024 News | भारतीय कंपनी सचिव संस्थान (ICSI) ने Professional Program का Result घोषित कर दिया है। ICSI CS Professional June 2024 परीक्षा में भाग लेने वाले Candidates अब Online माध्यम से Official Website icsi.edu पर जाकर Result चेक कर सकते हैं। आपकी सुविधा के लिए इस पेज पर भी Result का Direct Link उपलब्ध करवा दिया गया है, जिस पर क्लिक करके आप आसानी से परिणाम की जांच कर सकते हैं। ICSI CS Executive Program के Results दोपहर 2 बजे जारी किए जाएंगे।

इन Steps से चेक करें Results

ICSI CS Result 2024 चेक करने के लिए सबसे पहले Official Website icsi.edu पर जाएं। वेबसाइट के Home Page पर आपको Result के Active Link पर क्लिक करना होगा। इसके बाद मांगी गई Details (Login Credentials) दर्ज करके Submit करें। इसके बाद आपका Result Screen पर Open हो जाएगा, जहाँ से आप इसे Download कर सकते हैं।

ICSI Professional Program Examination Result June 2024 ICSI Executive Program Examination Result June 2024 – Link 2 बजे होगा Active Original Marksheet 30 दिनों के अंदर प्राप्त होगी

Candidates ध्यान दें कि आज Result जारी होने के बाद वे केवल Marksheet की Copy ही Download कर सकते हैं। Original Marksheet ICSI की ओर से Candidates के Registered Address पर 30 दिनों के अंदर भेज दी जाएगी।

दिसंबर Session में इन Dates में होंगे Exams

ICSI ने December Session की Exams के लिए Dates की घोषणा पहले ही कर दी है। दी गई जानकारी के अनुसार Exams का आयोजन 21 से 30 December तक किया जाएगा, जिसके लिए Applications कल यानी 26 August से शुरू हो जाएंगी। Exams से जुड़ी अन्य Details के लिए Candidates Official Website पर Visit कर सकते हैं।

Leave a Reply