EduCare News | इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (IIT) मद्रास ने School के विद्यार्थियों के लिए दो ऑनलाइन सर्टिफिकेट Programs शुरू किए हैं। इस प्रोग्राम की फीस मात्र 500 रुपए है। 8 हफ्तों के इस सर्टिफिकेशन Course में 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्रों को इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम, Data Science, और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI) के विषय में शिक्षा दी जाएगी।
पार्टनर Schools के छात्रों को अपने School Administration से परामर्श करके इस कोर्स के लिए आवेदन करने की अनुमति है। स्टूडेंट्स ऑफिशियल वेबसाइट school-connect.study.iitm.ac.in पर जाकर पार्टनर Schools की सूची देख सकते हैं।
Data Science और AI के लिए पात्रता
11वीं कक्षा के सभी Stream के छात्र इस कोर्स के लिए योग्य हैं।
इलेक्ट्रॉनिक सिस्टम के लिए, 11वीं में Math और Physics पढ़ने वाले छात्रों को एलिजिबल माना जाएगा।
IIT मद्रास Course डिटेल्स
कोर्स में रिकॉर्डेड Lecture वीडियो शामिल हैं, जिनकी प्रत्येक वीडियो की अवधि 30 मिनट है।
हर सोमवार को नए वीडियो अपलोड किए जाएंगे, जिनकी कुल Weekly सामग्री की अवधि 1 घंटे होगी।
स्टूडेंट्स हफ्ते के दौरान किसी भी समय रिकॉर्डेड वीडियो देख सकते हैं।
प्रत्येक महीने एक बार Weekend पर लाइव Interactive सेशन आयोजित किए जाएंगे।
ऑनलाइन Assignment हर 2 हफ्ते में दिए जाएंगे, जिनके सबमिट करने की अंतिम तारीख 2 हफ्ते होगी।