New Dehli News । IND Vs NZ 1st Test Day 4 Live Score: न्यूजीलैंड ने बेंगलुरू में हुए पहले Test Match में भारत को हराकर अपनी जीत दर्ज की है। इस मैच को जीतने के साथ ही Kiwi Team ने 36 साल का सूखा समाप्त करते हुए Series में 1-0 की बढ़त बना ली है। यह जीत न्यूजीलैंड की भारत में Test में 36 साल बाद पहली जीत है। न्यूजीलैंड को 107 रनों का Target मिला था, जिसे उसने केवल दो Wicket खोकर हासिल कर लिया।
