India Vs Bangladesh News: भारत और बांग्लादेश के बीच Test Series शाकिब को मौका

India Vs Bangladesh News | भारत के खिलाफ 19 सितंबर से शुरू हो रही Test Series के लिए बांग्लादेश ने अपनी Team की घोषणा कर दी है। इस दो मैचों की Series के लिए 16 खिलाड़ियों की Team चुनी गई है। नजमुल हसन शांतो को Team का Captain नियुक्त किया गया है।

Team में शाकिब अल हसन को भी शामिल किया गया है, जिन पर बांग्लादेश में हसीना सरकार के खिलाफ प्रदर्शन में शामिल Student की हत्या का आरोप है। आंदोलन में 400 से ज्यादा लोगों की जान गई थी। इन्हीं में से एक Student की हत्या का आरोप शाकिब समेत 147 लोगों पर लगा है।

बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (BCB) ने हत्या के आरोप में शाकिब अल हसन का बचाव किया था। बोर्ड के President फारुक अहमद ने कहा था- ‘शाकिब अल हसन जब तक दोषी साबित नहीं हो जाते हैं तब तक बांग्लादेश के लिए खेलना जारी रखेंगे। हम उन्हें भारतीय दौरे के लिए भेजेंगे।’

शोरीफुल की जगह जाकिर अली को मौका भारत के खिलाफ खेली जाने वाली Series के लिए बांग्लादेश की पूरी वही Team है, जिसने पाकिस्तान को उन्हीं की सरजमीं पर पहली बार Test Series हराई थी। इसमें केवल एक बदलाव हुआ है। शोरीफुल इस्लाम को Team में जगह नहीं मिली है। उन्हें पाकिस्तान के खिलाफ पहले Test में चोट लग गई थी। शोरीफुल की जगह जाकिर अली को शामिल किया गया।

Test Series के लिए बांग्लादेश Team: नजमुल हसन शान्तो (Captain), महमुदुल हसन जॉय, जाकिर हसन, शादमान इस्लाम, मोमिनुल हक, मुश्फिकुर रहीम, शाकिब अल हसन, लिट्टन कुमेर दास, मेहदी हसन मिराज, तैजुल इस्लाम, नईम हसन, नाहिद राणा, हसन महमूद, तस्कीन अहमद, सैयद खालिद अहमद और जेकर अली अनिक।

पहले Test के लिए Team इंडिया: रोहित शर्मा (Captain), यशस्वी जायसवाल, शुभमन गिल, विराट कोहली, केएल राहुल, सरफराज खान, ऋषभ पंत (Wicketkeeper), ध्रुव जुरेल (Wicketkeeper), रविचंद्रन अश्विन, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मोहम्मद सिराज, आकाश दीप, जसप्रीत बुमराह और यश दयाल।

स्पोर्ट्स की अन्य खबरें

अफगानिस्तान-न्यूजीलैंड Test का चौथा दिन भी बारिश में धुला: नोएडा में सुबह से बारिश जारी, मैदान पर पानी भरा; कल फिर निरीक्षण होगा

अफगानिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच ग्रेटर नोएडा में होने वाला क्रिकेट Test मैच चौथे दिन भी शुरू नहीं हो सका। गुरुवार सुबह से NCR, ग्रेटर नोएड सहित दिल्ली के कई हिस्सों में बारिश हो रही है। सिटी सेंटर स्टेडियम के मैदान पर पानी भर गया है। इस कारण Umpires ने चौथे दिन का खेल रद्द करने का फैसला लिया है। पढ़ें पूरी खबर…

पहला T20- ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को 28 रन से हराया: हेड ने करन के ओवर में लगातार 6 बाउंड्री मारी, 256.52 का Strike-Rate

ओपनर ट्रेविस हेड की आक्रामक पारी की बदौलत ऑस्ट्रेलिया ने पहले T20 में इंग्लैंड को 28 रन से हराया। इस जीत से कंगारू Team ने 3 मुकाबलों की Series में 1-0 की बढ़त बना ली है। Series का दूसरा मुकाबला 13 सितंबर को कार्डिफ के मैदान पर खेला जाएगा।

Leave a Reply