Indore News । लसुड़िया थाना क्षेत्र में स्थित एक Company के संचालक पर कुछ दिन पहले एक Russian ने कई आरोप लगाए थे। संचालक ने Complaint की थी कि उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया जाए, लेकिन अब खुद रशियन पर कई गंभीर आरोप लग रहे हैं। दिल्ली के कुछ Traders इंदौर आकर रशियन कारोबारी की शिकायत लेकर पहुंचे हैं। इसी सिलसिले में बुधवार को दिल्ली के तीन व्यापारियों ने एक करोड़ से ज्यादा की Fraud की शिकायत दर्ज करवाई।
कम पैसे दिए बिना रफूचक्कर
व्यापारियों ने बताया कि दिल्ली में गौरव अहलावत ने उनसे Work कराया और पैसे दिए बिना भाग गया। रशियन नागरिक गौरव अहलावत के खिलाफ केमको के डायरेक्टर करतार मोतियानी ने 2 करोड़ रुपए के Embezzlement का आरोप लगाया है। इस मामले में लसुड़िया पुलिस थाने में शिकायत भी की गई है। इस विवाद के बाद गौरव अहलावत के नए कारनामे सामने आते जा रहे हैं। बुधवार को इसी तरह के तीन और मामले उजागर हुए।
व्यापारियों ने लगाया गंभीर आरोप
दिल्ली के छोटे लाल और ज्योति पूरी, दोनों ने आरोप लगाया कि गौरव अहलावत ने अपनी दिल्ली स्थित Company जी आर वी क्रिएशंस के लिए Printing और Packaging का काम कराया था। इसके एवज में 50 लाख रुपए की देनदारी बनती थी, लेकिन काम पूरा करने के बाद गौरव ने छोटेलाल का Phone उठाना बंद कर दिया। जी आर वी क्रिएशंस के Partners गौरव, सुधीर और कृष्णावंती ने अपने देनदारी से बचने के लिए अपना Address भी बदल लिया।
रशियन कारोबारी की ठगी
दूसरे व्यापारी प्रदीप कुमार ने रशियन कारोबारी पर आरोप लगाया है कि ओखला में प्राची प्रिंट एंड पैकेजिंग के नाम से Factory में गौरव अहलावत ने Printing और Packaging का काम कराकर 21 लाख रुपए का चूना लगाया और पैसे दिए बिना रफूचक्कर हो गया। तीसरे व्यापारी अजीत त्रिपाठी हैं, जिनका दिल्ली में चारवुड लास्टिक और साइ कारपोरेशन के नाम से Business है।
खिलौनों के लिए पैसे लिए और फरार
गौरव अहलावत ने इन्हें 30 लाख रुपए के Plastic के खिलौने लेकर पैसे दिए बिना फरार हो गया। फिलहाल, तीनों व्यापारी Justice की उम्मीद में इंदौर पहुंचे हैं और बुधवार को उन्होंने अपने Lawyer के साथ शिकायत तैयार करवाई। पूरे मामले की शिकायत दर्ज कर पुलिस आरोपी के खिलाफ कठोर कार्रवाई करने की तैयारी कर रही है।