Jammu-Kashmir News | Jammu-Kashmir Assembly Election के पहले चरण में बुधवार को 7 जिलों की 24 Seats पर सुबह 7 बजे से Voting शुरू हो चुकी है। कुल 23.27 Lakh Voters इसमें हिस्सा लेंगे।
सुबह 9 बजे तक कुल 27 प्रतिशत Voting हो चुकी थी। Kishtwar में सबसे अधिक 14.83% Votes डाले गए, जबकि Pulwama में सबसे कम 9.18% Voting हुई। Voting शाम 6 बजे तक जारी रहेगी।
35 हजार से ज्यादा विस्थापित Kashmiri Pandit, जो अलग-अलग राज्यों में रह रहे हैं, उनके लिए Delhi में 24 Special Booth बनाए गए हैं ताकि वे भी Vote कर सकें।
2014 और 2024 Election परिदृश्य
2014 के Assembly Election में South Kashmir की 22 Seats पर पहले चरण में चुनाव हुए थे। उस समय PDP ने 11 Seats पर जीत हासिल की थी। Congress और BJP ने 4-4 Seats पर जीत दर्ज की थी, जबकि National Conference को 2 और CPI(M) को 1 Seat मिली थी।
अगर 2024 Lok Sabha Election की बात करें तो National Conference 11 Seats पर आगे रही, जबकि PDP को 5, Congress को 4 और BJP को 3 Seats पर बढ़त मिली। 2019 के Lok Sabha Election में Congress 9, National Conference 6, PDP 4 और BJP 2 Seats पर आगे रही थी। वहीं 2014 के Lok Sabha Election में National Conference 11, PDP 5, और Congress एवं BJP को 3-3 Seats पर बढ़त मिली थी।
Anantnag में 7 Seats पर सबसे अधिक Voting
Jammu-Kashmir की 90 Assembly Seats पर तीन चरणों में Voting हो रही है। पहले चरण की Voting 18 September, दूसरे चरण की 25 September और अंतिम चरण की 1 October को होगी। Election के नतीजे 8 October को घोषित किए जाएंगे। उल्लेखनीय है कि Jammu-Kashmir में 10 साल बाद Assembly Election हो रहे हैं। 2014 के Election में PDP ने 28 और BJP ने 25 Seats पर जीत दर्ज की थी, जिसके बाद दोनों Parties ने मिलकर Government बनाई थी।