Jammu Kashmir News: Jammu-Kashmir Assembly Election Farooq Abdullah बोले- Omar होंगे अगले CM, Ravinder Raina ने BJP State President पद से दिया इस्तीफा

Jammu Kashmir News | Jammu-Kashmir Assembly Election के Results आ चुके हैं। National Conference (NC) और Congress का Alliance इस बार Majority प्राप्त कर Government बनाने जा रहा है। 90 Seats वाली Assembly में Majority का आंकड़ा 46 है, और Alliance को कुल 48 Seats मिली हैं। इसमें National Conference को 42 और Congress को 6 Seats हासिल हुई हैं।

BJP ने 29 Seats पर जीत दर्ज की है। PDP को 3 Seats मिली हैं। Aam Aadmi Party, JPC और CPI(M) के खाते में एक-एक Seat आई है। इसके अलावा, 7 Independent Candidates ने भी जीत दर्ज की है।

National Conference के President Farooq Abdullah ने कहा कि Omar Abdullah जम्मू-कश्मीर के अगले CM होंगे। Omar Abdullah ने दो Seats (Budgam और Ganderbal) से Election लड़ा और दोनों पर जीत हासिल की।

इस बीच, पूर्व मुख्यमंत्री Mehbooba Mufti की बेटी Iltija Mufti श्रीगुफवारा-बिजबेहारा Seat से हार गईं। उन्होंने कहा, “मैं लोगों के Decision को पूरी तरह से स्वीकार करती हूं।” वहीं, नौशेरा Seat से हारने के बाद BJP के State President Ravinder Raina ने अपने पद से Resign कर दिया।

Jammu-Kashmir में 18 September से 1 October तक तीन Phases में 63.88% Voting हुई थी। 2014 के Election में यह आंकड़ा 65% था, यानी इस बार Voting 1.12% कम हुई है।

Leave a Reply