India Vs Bangladesh Kanpur News: कानपुर Test में Team India बना सकती है 11 Record चौथी सबसे Successful Team बनने का मौका Kohli 27 हजार Run और Jadeja 300 Wicket के करीब

India Vs Bangladesh Kanpur News | भारत और Bangladesh के बीच Test Series का दूसरा मुकाबला 27 September से Kanpur में खेला जाएगा। India ने Chennai Test 280 Run से जीतकर Series में 1-0 की बढ़त बना ली है। Team अब Kanpur Test जीतकर Series पर कब्जा जमा सकती है। वहीं Bangladesh के पास दूसरा Match जीतकर Series Draw कराने का मौका है।

स्टोरी में 11 Record के बारे में जानेंगे, जिन्हें Team India Kanpur Test में बना सकती है…

1. Test की चौथी सबसे कामयाब Team

सबसे ज्यादा Test जीतने के मामले में भारत के पास South Africa को पीछे छोड़ने का मौका है। Team India ने अब तक 580 में से 179 मुकाबले जीत लिए हैं, इतने ही Test South Africa ने भी जीते हैं। Kanpur Test जीतकर भारत 180 जीत के साथ South Africa से आगे निकल जाएगा।

अगर भारत ने दूसरा मुकाबला जीता तो Team Test में चौथी सबसे कामयाब Team हो जाएगी। भारत से आगे सिर्फ West Indies (183 जीत), England (397 जीत) और Australia (414 जीत) की Teams ही रहेंगी।

2. Pakistan को पीछे छोड़ने का मौका

India ने Bangladesh के खिलाफ 14 में से 12 Test जीते हैं, जबकि 2 मुकाबले Draw रहे। South Africa और Pakistan ने भी Bangladesh को 12-12 Test ही हराए हैं। Kanpur Test जीतते ही Team India Bangladesh को सबसे ज्यादा हराने वाली Teams में चौथे नंबर पर पहुंच जाएगी। Sri Lanka 20 जीत के साथ पहले नंबर पर है, जबकि West Indies और New Zealand ने Bangladesh को 14-14 Test हराए हैं।

3. Virat 9000 Test Run के करीब

भारत के पूर्व कप्तान Virat Kohli 9,000 Test Run के करीब हैं। उनके नाम फिलहाल 114 Test में 8,871 Run हैं। वे Bangladesh के खिलाफ Kanpur में 129 Run बनाकर 9,000 Run का आंकड़ा पार कर सकते हैं। Kohli Chennai Test की 2 पारियों में 6 और 17 Run ही बना सके थे।

Kohli ने अगर Kanpur Test में 9,000 Run का आंकड़ा पार कर लिया, तो वे ऐसा करने वाले भारत के चौथे Player बनेंगे। उनसे पहले Sachin Tendulkar, Rahul Dravid और Sunil Gavaskar ही ऐसा कर सके हैं।

4. Bradman से आगे निकल सकते हैं Virat

Virat Kohli के नाम 114 Test में 29 Century हैं। वे Bangladesh के खिलाफ एक भी शतक लगाते हैं, तो Australia के दिग्गज Sir Donald Bradman से ज्यादा शतक लगा लेंगे। Bradman के नाम 52 Test में 29 Century हैं। भारत के लिए सबसे ज्यादा Century लगाने वाले Players में भी Virat चौथे नंबर पर हैं। उनसे आगे Tendulkar, Dravid और Gavaskar हैं।

5. Virat 27 Thousand International Run के करीब

Virat Kohli International Cricket में 27 Thousand Run के करीब भी हैं। Test, ODI और T20 तीनों Format के 534 Match में उन्होंने 26,965 Run बनाए हैं। Kanpur में महज 35 Run बनाते ही वे 27 Thousand International Run बनाने वाले चौथे Player बन जाएंगे। उनसे पहले Sachin Tendulkar, Sri Lanka के Kumar Sangakkara और Australia के Ricky Ponting ही ऐसा कर सके हैं।

6. Dravid से आगे निकल सकते हैं Rohit

भारत के कप्तान Rohit Sharma के नाम International Cricket में 48 Century हैं। वे Kanpur Test में एक और शतक लगाते ही भारत के लिए सबसे ज्यादा Century लगाने वाले Players में तीसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। वे फिलहाल Rahul Dravid के साथ बराबरी पर हैं। Dravid के नाम भी 48 International Century हैं। Rohit के नाम Test में 12, ODI में 31 और T20 में 5 Century हैं।

7. Lyon से आगे निकल सकते हैं Ashwin

भारत के Ravichandran Ashwin के पास Test Wicket के मामले में Australia के Nathan Lyon से आगे निकलने का मौका है। Lyon के नाम फिलहाल 129 Test में 530 Wicket हैं, जबकि Ashwin 101 Test में 522 Wicket ले चुके हैं। Kanpur में 9 Wicket लेकर Ashwin Lyon से आगे निकल जाएंगे।

Ashwin इसी के साथ सबसे ज्यादा Wicket लेने वाले Spinners में भी चौथे नंबर पर पहुंच जाएंगे। Sri Lanka के Muttiah Muralitharan पहले, Australia के Shane Warne दूसरे और भारत के ही Anil Kumble इस Record में तीसरे नंबर पर हैं।

8. Warne को भी पीछे छोड़ने का मौका

Ravichandran Ashwin ने फिलहाल 101 Test की 37 पारियों में 5 या उससे ज्यादा Wicket लिए हैं। Kanpur Test में एक बार 5-Wicket लेते ही Ashwin Australia के दिग्गज Shane Warne से आगे निकल जाएंगे। Warne के नाम 37 पारियों में 5+ Wicket लेने का Record है।

Ashwin Kanpur में 38वीं बार 5+ Wicket लेकर इस Record में दूसरे नंबर पर पहुंच जाएंगे। Sri Lanka के Muralitharan 67 बार 5+ Wicket लेकर पहले नंबर पर हैं। Ashwin 38वीं बार 5-Wicket लेते ही भारत के लिए International Cricket में सबसे ज्यादा 5-Wicket लेने वाले गेंदबाज भी बन जाएंगे। फिलहाल Anil Kumble भी 37 बार 5-Wicket Haul के साथ Ashwin की बराबरी पर हैं।

9. 300 Test Wicket के करीब Jadeja

भारत के Ravindra Jadeja ने Chennai Test की 2 पारियों में 5 Wicket लिए। इसी के साथ उनके Test Cricket में 299 Wicket हो गए। वे Kanpur में एक और Wicket लेते ही Test में 300 Wicket पूरे कर लेंगे। वे ऐसा करने वाले भारत के पहले Left-Arm Spinner बनेंगे।

दुनिया में सिर्फ 2 Left-Arm Spinners Test में 300 से ज्यादा Wicket ले सके हैं। Sri Lanka के Rangana Herath 433 Wicket के साथ पहले और New Zealand के Daniel Vettori 362 Wicket के साथ दूसरे नंबर पर हैं।

10. 300+ Wicket और 3000+ Run

Bangladesh के खिलाफ 300 Wicket पूरे करते ही Ravindra Jadeja Test All-Rounders के अनोखे Record में अपना नाम शामिल कर लेंगे। Jadeja Test में 3000 से ज्यादा Run और 300 से ज्यादा Wicket लेने वाले दुनिया के दूसरे Left-Arm Spinner बनेंगे। उनसे पहले New Zealand के Daniel Vettori ही ऐसा कर सके हैं।

Jadeja के नाम Test में 3,122 Run हैं। 300+ Wicket और 3,000+ Run का Double पूरा करने वाले Jadeja दुनिया के चौथे और भारत के दूसरे Spinner भी बनेंगे। उनसे पहले भारत से Ravichandran Ashwin ही ऐसा कर सके हैं।

11. Rahul 3000 Test Run के करीब

भारत के Middle Order Batter KL Rahul 3,000 Test Run के करीब हैं। उनके नाम फिलहाल 51 Test में 2,901 Run हैं। इनमें 8 Century और 14 Fifty शामिल हैं। उन्होंने Chennai में 16 और 22 Run की पारियां खेली थीं। Kanpur में 99 Run बनाते ही वे 3,000 Test पूरे कर लेंगे।

Leave a Reply