Jammu Kashmir Terrorist Attack Encounter News: कश्मीर हमला- TRF ने ली जिम्मेदारी टनल Site पर Firing के बाद Doctor समेत 6 मजदूरों की मौत, 3 बिहार के

Jammu Kashmir Terrorist Attack Encounter News | जम्मू-कश्मीर के Ganderbal में रविवार देर रात हुए आतंकी हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा के संगठन द Resistance Front (TRF) ने ली है। Sources के अनुसार, TRF Chief शेख सज्जाद गुल इस हमले का Mastermind बताया जा रहा है।

आतंकियों ने श्रीनगर-लेह National Highway के Ganderbal इलाके में Tunnel Construction Site पर Firing की, जिसमें बडगाम के Doctor शहनवाज मीर और Punjab और Bihar के 6 मजदूरों की मौत हो गई।

हमले के बाद Ganderbal और Gagangeer के Jungles में रात भर Search Operation जारी रहा, जो अब भी चल रहा है। Security Forces High Alert पर हैं और National Intelligence Agency (NIA) भी मौके पर पहुंच गई है।

हमले के बाद की प्रमुख Pictures…

  • Jammu-Kashmir Police और Army ने हमले के बाद तुरंत Search Operation शुरू कर दिया।
  • Army की Troops को सोमवार सुबह Attack Site पर तैनात किया गया।
  • TRF Organization पहले भी कई Target Killings में शामिल रहा है।
  • मारे गए मजदूर Center Government के Project पर काम कर रहे थे।

Leave a Reply