Kolkata News: Kolkata Rape-Murder Case Junior Doctors की Strike जारी, Mamta ने Wait किया, लेकिन Meeting नहीं हो पाई Victim की Mother बोलीं- हजारों बच्चे सड़कों पर

Kolkata News | Kolkata के RG Kar Medical College और Hospital में 9 August को Trainee Doctor के साथ हुए Rape-Murder के विरोध में Junior Doctors की Strike का आज 32वां दिन है।

Health Department ने Tuesday को Doctors को Meeting के लिए बुलाया था। Meeting के लिए CM Mamta Banerjee भी पहुंची थीं। उन्होंने Doctors के Delegation का करीब 80 Minutes तक Wait किया, लेकिन वो नहीं आए, तो Mamta Banerjee वापस चली गईं।

Doctors ने Meeting में आने से मना करते हुए कहा- हम जिसका (Chief Secretary Health) Resignation मांग रहे हैं, वही Meeting बुला रहा है। ये Protest का अपमान है।

इससे पहले Supreme Court के निर्देशों को नजरअंदाज करते हुए Doctors ने 10 September को Health Bhawan तक March निकाला और प्रदर्शन किया। यह Protest पूरी रात चला। इस दौरान Victim के Parents भी पहुंचे।

Victim की Mother ने कहा, “मेरे हजारों बच्चे सड़कों पर हैं, इसलिए मैं घर पर नहीं रह सकती थी। CM ने Festival में शामिल होने को कहा था, अब यही मेरा Festival है।”

Leave a Reply