Madhya Pradesh News | गुना में गुरुवार देर रात एक युवक उल्टी करने के बाद बेहोश हो गया। परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां ECG के बाद Doctors ने उसे मृत घोषित कर दिया। हेमंत मीणा (25) के पिता ने बताया कि वह मैगी खाकर सो गया था। Doctors ने फूड पॉइजनिंग के बाद हार्ट अटैक की आशंका जताई है। Post-mortem Report के बाद मौत की स्पष्ट वजह सामने आएगी।
हेमंत का परिवार राघौगढ़ का निवासी है। उसके पिता, शिवनारायण मीणा ने बताया, ‘गुरुवार रात हेमंत ने डिनर में रोटी-सब्जी के साथ बहुत सारी मैगी भी खाई थी। इसके बाद सभी सो गए। रात करीब 2 बजे वह पानी पीने उठे और अचानक उल्टी करने लगे। इसके बाद वह बेहोश हो गए। हम उन्हें गुना जिला अस्पताल ले आए।’
गुना जिला अस्पताल में शुक्रवार दोपहर Post-mortem के बाद हेमंत का शव परिजनों को सौंपा गया।
पिता को आशंका- मैगी की Quality खराब हो सकती है
पिता शिवनारायण ने बताया, ‘हम घर में महीनेभर का राशन इकट्ठा करते हैं। 15 दिन पहले ही सामान में मैगी का पैकेट भी लाए थे। उसकी Quality खराब हो सकती है। Post-mortem Report आने के बाद वजह साफ हो जाएगी। अगर Report में मौत की वजह मैगी पाई जाती है, तो हम संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग करेंगे।’
शिवनारायण ने कहा, ‘हेमंत नौकरी की तलाश में था और उसकी शादी के लिए लड़की भी देख रहे थे।’
Doctors बोले- Post-mortem Report में स्पष्ट होगी वजह
हेमंत के शव का Post-mortem करने वाले Doctor राहुल रघुवंशी ने बताया, ‘शुरुआती जांच में हार्ट अटैक की आशंका है। विसरा संरक्षित कर जांच के लिए भेजा गया है। Report आने के बाद कारण स्पष्ट हो सकेगा। फूड पॉइजनिंग के दौरान मरीज को लगातार उल्टी और दस्त हों, तो अटैक की आशंका भी रहती है।’
4o mini