Jabalpur News: मां ज्यादा मत रोना, तबीयत खराब हो जाएगी पत्नी की Torture से परेशान होकर किया Suicide लिखा- मेरी Daughter को मुझसे दूर किया

Jabalpur News | सब कुछ छीन लिया है, पूजा मौर्य के Family वालों ने, मेरा प्यारा सा Baby भी छीन लिया है। मेरे से तुम लोग कभी खुश नहीं रह पाओगे। मैं जा रहा हूं, अपनी मर्जी से और अपनी Happiness से। खुश रहना… पूजा के Family वालों, अपनी लड़की को Widow बनाने का सपना पूरा हो गया। ये उस Suicide Note के कुछ अंश हैं जो जबलपुर के बहना मोहल्ले में रहने वाले आनंद पटेल ने आत्महत्या करने से पहले लिखा।

कॉलेज के समय के दोस्त हैं आनंद-पूजा

दरअसल, आनंद अपनी Wife और ससुराल वालों से परेशान चल रहा था। रामपुर मांडवा बस्ती में रहने वाली पूजा मौर्य और आनंद पटेल स्कूल के समय के दोस्त थे। कॉलेज में आने के बाद दोनों का Affair हुआ।

2017 में आनंद की शादी के लिए उसकी मां Girl देख रही थी। जब पूजा को इसकी जानकारी लगी, तो उसने आनंद के घर में आकर जमकर हंगामा किया और फिर रामपुर पुलिस चौकी और गोरखपुर थाने में जाकर आनंद, उसकी मां, छोटे भाई और दो बहनों के खिलाफ Complaint दर्ज करवाई।

शादी के बाद ही अलग रहने की जिद करने लगी पूजा

आनंद ने पुलिस को लिखकर दिया कि पहले वह अपनी Sister की शादी करेगा, उसके बाद पूजा से शादी करेगा। तब जाकर विवाद शांत हुआ। 2020 में आनंद ने अपनी बड़ी बहन की शादी की और 2021 में पूजा के साथ शादी कर ली। शादी के दो माह बाद ही पूजा सास और Devar से अलग रहने की जिद करने लगी, जिसके बाद आनंद की मां ने नीचे वाला घर आनंद और उसकी पत्नी को दे दी, ऊपर अपने छोटे बेटे हर्षित और बहू के साथ रहने लगी।

आनंद जिला अस्पताल की एक Doctor की Car चलाया करता था, इसके साथ ही खाली समय में Ayushman Card Center में काम किया करता था। पूजा एक अस्पताल में Private Job करती है। कुछ माह पहले आनंद का काम छूट गया, जिसके चलते वह घर पर ही रहने लगा। पति का काम छूट जाने के बाद पूजा ने उसे Insult करना शुरू कर दिया था।

आत्महत्या करने से पहले आनंद द्वारा छोड़ा गया Suicide Note

‘मां अपना ख्याल रखना, ज्यादा मत रोना वरना तबीयत खराब हो जाएगी’

आनंद ने छोड़े गए नोट में लिखा है… मैं बहुत ज्यादा परेशान हो चुका हूं, अपनी Life से हर जगह से समस्या खड़ी हो जाती है, मैं सोचता हूं कि मेरे Family वाले हमसे खुश रहें, हमेशा साथ में रहे पर ऐसा होता नहीं है। सबको अपने हिसाब से चलना है। पूजा उर्फ आरती जो मेरी पत्नी है, वह बोलती है तुमने और तुम्हारे Family वालों ने मेरे लिए क्या किया है।

मैं अपनी Income से घर चलाती हूं और अपने बच्चे को पूरा करती हूं, तुमने और तुम्हारे Family वालों ने क्या किया है, मेरे लिए। जब देखो इस बात का Tana मारती है, मुझसे बोलती है कि बच्चे को तुमने पैदा नहीं किया है मैंने पैदा किया है, तुम्हारा इसमें अधिकार नहीं है। बच्चे पर सिर्फ मेरे Family का अधिकार है। जब देखो मुझसे ऊटपटांग बात करती है।

सब कुछ छीन लिया है, पूजा मौर्य के Family वालों ने, मेरा प्यारा सा Baby भी छीन लिया है, मेरे से तुम लोग कभी खुश नहीं रह पाओगे। मैं जा रहा हूं, अपनी मर्जी से और अपनी Happiness से। खुश रहना… पूजा के Family वालों, अपनी लड़की को Widow बनाने का सपना पूरा हो गया।

अब कुछ भी नहीं बचा मेरी Life में मेरे पास ना ही मेरी पत्नी है और ना ही मेरा बच्चा ना मेरा Family… मैं बहुत ज्यादा परेशान हो चुका हूं। हार गया हूं, अब मुझे नहीं जीना है। मेरे मरने से बहुत से लोगों की समस्या का Nivaran होता है, तो मुझे मर जाना ही चाहिए जिससे सब लोग खुश हो जाएंगे।

मैं अपनी मर्जी से मर रहा हूं इसमें किसी भी व्यक्ति का हाथ नहीं है, मेरे मर जाने के बाद मम्मी-कूकू नाम पर कुछ कर देना। इस घर पर सिर्फ मेरी Daughter का हक है, उसकी मां पूजा मौर्य उर्फ आरती का नहीं। जो भी है सिर्फ मेरी Daughter का रहेगा। मैं जा रहा हूं, मां अपना ख्याल रखना और अच्छे से रहना, और मां ज्यादा मत रोना वरना तबीयत खराब हो जाएगी…

आनंद की पत्नी पूजा उर्फ आरती, जिस पर Torture करने के आरोप लगाए गए हैं

विवाद के बाद लगाई फांसी

शुक्रवार की रात को पूजा और आनंद का जमकर विवाद हुआ। जानकारी लगते ही पूजा की बड़ी बहन और भाई भी उसके घर पहुंच गए, जहां पर कि बीच-बचाव किया गया। शनिवार की सुबह फिर से लड़ाई हुई, जिसके बाद पड़ोसियों ने हंगामे को शांत करवाया। शनिवार की रात को आनंद ने सामने वाले कमरे में फांसी लगा ली। मृतक के भाई का कहना है कि जिस समय उसके भाई ने पंखे से लटककर जान दी थी, उस दौरान उसकी भाभी पूजा बेटी को गोद में लेकर बैठी हुई थी।

घर में लगे इसी पंखे में लटक कर आनंद ने की आत्महत्या

बेटी को छू भी नहीं सकता था आनंद

मृतक आनंद के छोटे भाई हर्षित पटेल ने बताया कि भाभी इस कदर परेशान करती थी, कि वह अपनी Daughter को भी उससे बिना पूछे छू नहीं सकता था। काम छूट जाने के बाद भाभी भैया को बहुत ज्यादा Torture करती थी। हर्षित का कहना था कि भैया-भाभी के बीच Property को लेकर विवाद होता था। भाभी चाहती थी कि मकान मेरे उनके किया जाए। हर्षित ने बताया कि जरा सा विवाद होता था तो भाभी के मायके वाले घर आकर हंगामा करते थे।

आठ माह की बेटी कूकू के साथ आनंद पटेल

श्मशान घाट पर भी हंगामा

आनंद की मौत के बाद सोमवार को जब अंतिम संस्कार के लिए ग्वारीघाट मुक्तिधाम ले गए तब भी वहां पर पूजा मौर्य उर्फ आरती ने जमकर हंगामा किया। आनंद के भाई हर्षित के मुताबिक तीन घंटे तक भाभी भैया की Body के पास बैठी रही, परिवार और रिश्तेदार सभी उसे मनाते रहें पर वह नहीं हटी।

हर्षित ने बताया कि हिंदू धर्म में छोटा भाई बड़े भाई को मुखाग्नि देता है, पर वह जिद पर अड़ी रही कि वह क्रिया-कर्म करेगी। तीन घंटे तक चले हंगामे के बीच ग्वारीघाट थाना पुलिस मौके पर पहुंची, तब जाकर विवाद शांत हुआ।

श्मशान घाट पर पूजा ने खुद मुखाग्नि देने की जिद की

पुलिस ने शुरू की जांच

गोरखपुर थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। सीएसपी एचआर पांडे का कहना है कि आनंद की मौत की जांच की जा रही है। उसके पास Suicide Note मिला है, जिसमें पत्नी के द्वारा काम न करने पर Torture करने की बात लिखी गई है।

Suicide Note में यह भी लिखा है कि उसके नाम जो भी Property है वो सिर्फ उसकी बेटी कूकू को होगी, ना कि उसकी पत्नी पूजा की। सभी के बयान दर्ज किए जा रहे हैं। प्रथमदृष्टया पत्नी पूजा उर्फ आरती मौर्य से Torture होकर आत्महत्या करने की बात सामने आई है, जांच की जा रही है।

Leave a Reply