Bhopal News: पटवारी का ऐलान- Justice मिलने तक Guest Teachers की लड़ाई रहेगी जारी

Bhopal News | Madhya Pradesh में Guest Teachers लंबे समय से Regularization और अन्य मांगों को लेकर Protest कर रहे हैं। बीती रात Bhopal में Guest Teachers के Protest पर Police द्वारा खदेड़े जाने की घटना सामने आई थी, जिसमें कुछ Guest Teachers के Injured होने की भी खबर है। अब Congress प्रदेश अध्यक्ष Jeetu Patwari ने Guest Teachers के बीच पहुंचकर उनकी लड़ाई लड़ने का वादा किया है।

Guest Teachers के बीच Patwari ने दिया Support का भरोसा
Jeetu Patwari ने धरने पर बैठे Guest Teachers से मुलाकात की और उनके संघर्ष का Support करने की घोषणा की। उन्होंने कहा, “हमारी पूरी Congress Party Guest Teachers (Guest Teacher in MP) के साथ तन, मन, और धन से खड़ी है। जब तक प्रदेश के Teachers को Justice नहीं मिलता, तब तक यह लड़ाई जारी रहेगी।”

अन्य Congress Leaders ने भी जताया है Support
यह पहली बार नहीं है जब किसी Congress Leader ने Guest Teachers की मांगों का Support किया हो। PCC Chief Jeetu Patwari से पहले भी कई दिग्गज Congress Leaders ने धरने में पहुंचकर Guest Teachers (MP Guest Teacher Controversy) के Support में अपनी बात रखी है। हाल ही में Leader Of Opposition Umang Singhar, पूर्व Minister PC Sharma, Deputy Leader Of Opposition Hemant Katare सहित कई अन्य Leaders भी Guest Teachers की मांगों को लेकर Support दे चुके हैं।

Leave a Reply