Jabalpur News : Phone पर बोला- तुम्हारे Number से गलत Video देखे जा रहे हैं: कहा- Thane से SI बोल रहा हूं, 3 हजार रुपए चाहिए छात्राओं को ऐसे Call से Blackmailing

Jabalpur News | Jabalpur के Government Girls College शासकीय मानकुंवर बाई की छात्राओं को Porn भेजकर Blackmailing का Case शायद ही खुल पाता, अगर दो छात्राएं हिम्मत नहीं दिखातीं। Wednesday को Fraud ने एक छात्रा को Call किया। उसने कहा- Jabalpur शहर के Gorakhpur Thane से SI बोल रहा हूं। तुम्हारे Number से गलत Video देखे जा रहे हैं। Call करने वाले ने 3 हजार रुपए की Demand की।

इस समय छात्रा के साथ उसकी Friend भी थी। इस तरह का Call आने पर उसने अपनी Friend को बताया कि मुझे भी ऐसा ही Fraud Call आया था।

Thursday को College में ABVP सदस्यता अभियान चल रही थी। ABVP की महानगर संयोजक Aanchal Mishra, छात्रा को उदास देखकर कारण पूछ बैठीं। जब छात्रा ने उन्हें सब बताया, तो वे हैरान रह गईं। दोनों की बात चल ही रही थी, तभी और भी छात्राएं आईं और उन्होंने भी इसी तरह Blackmail किए जाने की बात कही।

छात्रा ने Dainik Bhaskar को क्या बताया, जानेंगे, पहले Aanchal Mishra का बयान…

Fraud ने मेरा Mobile और WhatsApp तक Hack कर लिया…

Wednesday शाम करीब 6 बजे मुझे WhatsApp पर Voice Call आया। Caller ने पूछा- आप BA Second Year की छात्रा हो? मेरे हां कहते ही बोला- मैं Gorakhpur Thane से SI बोल रहा हूं। तुम्हारे Mobile से गंदे Video Post हो रहे हैं। उसने 3 हजार रुपए की Demand की। मैंने Call कट कर दिया।

Thursday शाम जब मैं College से घर लौट रही थी, तब मुझे एक लड़की का Call आया। पहले उसने बात की, फिर उसके Father ने Phone लेते हुए मुझसे कहा- तुम्हारे Number से कई बार Ajay नाम के लड़के का Call आ रहा है, जो मेरी बेटी को गलत Video भेज रहा है। मैंने उन Uncle को सारी बात बताई और कहा कि मेरा Mobile और WhatsApp Hack हो चुका है।

Hacker ने कई बार Call किया और 5, 3, या 2 हजार रुपए की Demand की…

(जैसा छात्रा ने Dainik Bhaskar को बताया)

ये मामले सिर्फ 4 दिन के हैं

Government मानकुंवर बाई College Jabalpur शहर का सबसे बड़ा Girls College है, जहां 3500 से ज्यादा छात्राएं पढ़ती हैं। अब तक 70 छात्राएं सामने आई हैं, जिन्हें 4 दिन में Porn Video भेजने के बाद WhatsApp पर Voice या Video Call कर धमकाया गया है।

Friday को ABVP और NSUI ने किया घेराव

Friday को ABVP और NSUI ने SP Office का घेराव किया। उन्होंने Police से तुरंत सख्त कार्रवाई की मांग की और Hacker को पकड़ने की अपील की। ABVP प्रदेश संयोजक Makhan Sharma ने कहा कि संस्कारधानी में यह घटना बहुत ही घृणित है। ना जाने कितनी और छात्राओं के पास ऐसे Calls आ रहे होंगे। Police को तुरंत Action लेना चाहिए और पता करना चाहिए कि इन छात्राओं के Mobile Numbers कैसे लीक हुए हैं।

Police साइबर सेल की मदद ले रही है

SP Aditya Pratap Singh का कहना है कि यह एक Cyber Fraud टाइप का केस है। कम्प्लेन में दो बच्चियों के नाम दर्ज किए गए हैं, जिन्होंने Hacker को 2 से 3 हजार रुपए ट्रांसफर किए हैं। Madan Mahal Thane के SI R.N. Rai ने कहा कि छात्राओं को अननोन Numbers से Call आए थे, जिनका पता लगाकर Action लिया जाएगा। मामले की जांच के लिए Cyber Cell की मदद ली जा रही है।

Leave a Reply