Raipur News । आगामी उपचुनाव के मद्देनज़र प्रशासन ने security बढ़ा दी है और अवैध गतिविधियों पर कड़ी monitoring रखी जा रही है। इस कड़ी में थाना पुरानी बस्ती और सीआरपीएफ की डी-62 कंपनी ने बुढ़ेश्वर चौक और पंकज गार्डन के पास checking points स्थापित किए थे। इन चेकिंग पॉइंट्स पर सख्ती से search operation चलाया जा रहा था।
इस दौरान पुलिस ने एक मोटरसाइकिल को रोका और उसके चालक से बाइक के बारे में inquiry की। जब पुलिस ने वाहन चालक से काले रंग के बैग की तलाशी ली, तो उसमें 8 लाख रुपये की नगदी राशि पाई गई। वाहन चालक से इस बड़ी रकम के बारे में वैध documents दिखाने को कहा गया, लेकिन वह कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका।
इसके बाद पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उक्त राशि को seized कर लिया और आचार संहिता के उल्लंघन के मामले में जिला monitoring cell को notify कर दिया।
