Shivpuri City News: धूं धूं कर जली School Bus, बच्चों को सुरक्षित निकाला बाहर, बड़ा हादसा टला

Shivpuri News । मध्य प्रदेश के शिवपुरी शहर में Circular Road पर एक School Bus में अचानक Fire लग गई। उस समय Bus में बच्चों के साथ Teachers भी सवार थे। लेकिन समय रहते सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया, जिससे एक बड़ा Accident टल गया। घटना में Bus पूरी तरह जलकर खाक हो गई, लेकिन किसी तरह की Casualty नहीं हुई। Fire बुझाने के लिए दो Firebrigade Vehicles को बुलाया गया और उन्होंने Fire पर काबू पाया।

School Bus में अचानक लगी Fire, Driver ने बचाई बच्चों की जान

मिली जानकारी (Shivpuri City News) के अनुसार, Geeta Public School की Bus बच्चों को घर छोड़ने के लिए निकली थी। Physical थाना क्षेत्र के Circular Road पर St. Benedict School के सामने अचानक Bus में Fire भड़क गई। उस समय Bus में 12 बच्चे और 2 Teachers सवार थे। Driver ने तुरंत Bus रोककर बच्चों को बाहर निकाला। बताया जा रहा है कि इन दिनों Geeta Public School में Exam चल रहे हैं, और कक्षा 6, 7, और 8 के बच्चे उस Bus में सवार थे। Bus का Number MP33P0383 बताया गया है।

Engine में Smoke निकलने के बाद लगी Fire

Bus Driver गोटू धाकड़ ने बताया कि अचानक Bus के Engine से Smoke निकलने लगा, जिसके बाद उन्होंने तुरंत Bus रोककर सभी बच्चों को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके तुरंत बाद Bus में Fire भड़क गई। Fire बुझाने के लिए Bus में मौजूद Fire Extinguisher से आग पर काबू पाने की कोशिश की गई, लेकिन Fire फैल गई। बताया जा रहा है कि Fire Short-circuit की वजह से लगी हो सकती है।

Accident के कारणों की जांच जारी

Geeta Public School के संचालक पवन शर्मा ने बताया कि घटना के समय Bus में 12 बच्चे मौजूद थे और सभी Safe हैं। Bus में Fire किन कारणों से लगी, इसका पता फिलहाल नहीं चल सका है। माना जा रहा है कि Bus में Electrical Issue या Short-circuit के कारण Fire लगी हो। फिलहाल मामले की जांच जारी है और Fire Department इस पर काम कर रही है।

Leave a Reply