Shivpuri Matrimonial Scam News: Shaadi.com से मिला युवती का Contact, Expensive Gift के बहाने ठगे 28 Lakh

Shivpuri News । मध्य प्रदेश के Shivpuri जिले की एक युवती को Marriage का झांसा देकर लाखों की ठगी करने का एक और मामला सामने आया है। पीड़िता ने पुलिस थाने में Report दर्ज कराते हुए बताया कि उसने Shaadi.com Matrimonial Portal पर अपना Profile बनाया था। इसी Profile पर दिए गए Contact Number का इस्तेमाल कर एक अज्ञात ठग ने खुद को NRI बताकर बातचीत की और फिर Expensive Gift भेजने के नाम पर युवती से 28 Lakh रुपए ठग लिए। शिकायत पर करैरा पुलिस ने अज्ञात व्यक्तियों के खिलाफ केस दर्ज किया है।

Shaadi.com Profile का इस्तेमाल कर की गई ठगी की शुरुआत
25 साल की नैन्सी, जो करैरा कस्बे की Resident हैं, ने बताया कि 18 सितम्बर 2024 को उन्हें UK के एक नंबर से कॉल आया था। कॉल करने वाले ने खुद को Rahul Jain बताया और कहा कि उसे नैन्सी का नंबर Shaadi.com Website से मिला था। राहुल ने खुद को एक NRI Businessman बताया और Marriage की इच्छा व्यक्त करते हुए उससे कई बार बात की।

Expensive Gift का झांसा देकर ठगे लाखों रुपए
नैंसी के अनुसार, बातचीत के दौरान राहुल ने उसे भरोसा दिलाया कि एक Business Deal के सफल होने के बाद वह उसे Expensive Gift भेजेगा। कुछ दिन बाद, एक Indian Number से कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को Pradeep और DHL Courier का Employee बताया। उसने नैन्सी को UK से एक Parcel के बारे में बताया, जिसमें Jewelry, UK Currency और एक iPhone होने की बात कही। प्रदीप ने Customs Duty के 15,130 रुपए जमा कराने का अनुरोध करते हुए Ashok नाम के व्यक्ति के नाम पर एक QR Code भेजा, जिसका Payment भी नैन्सी ने कर दिया।

Threat देकर और डर दिखाकर लाखों रुपए ऐंठे
नैंसी ने बताया कि इसके बाद प्रदीप ने उसे बड़ा Parcel होने के कारण Penalty लगाने की बात कहकर और CBI द्वारा गिरफ्तार किए जाने की धमकी देकर लाखों रुपए ऐंठ लिए। इस पूरे प्रकरण में अब तक प्रदीप ने 28 Lakh रुपए Online Transaction के माध्यम से ऐंठ लिए थे। पीड़िता की शिकायत पर करैरा पुलिस ने लाखों की Fraud के मामले में अज्ञात आरोपियों के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (IPC) की धारा 318(4) के तहत केस दर्ज कर लिया है।

Leave a Reply